Jyeshtha Amavasya 2023 Remedies: हिंदी पंचांग के अनुसार 19 मई 2023, शुक्रवार को ज्येष्ठ अमावस्या है. इस दिन शनि जयंती भी है और वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा. वैसे भी हिंदू धर्म में अमावस्‍या को बहुत महत्‍व दिया गया है. अमावस्‍या के दिन पितरों की पूजा करने के अलावा शनि देव और बरगद के पेड़ की पूजा करना लाभ देता है. इस बार तो ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या पर दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिससे पूजा-पाठ, उपाय का फल कई गुना ज्‍यादा मिलेगा. ये उपाय आपके सारे दुख दूर करेंगे और धन-सुख में वृद्धि करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या के अचूक उपाय 


ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या के दिन शनि जयंती भी मनाई जाती है यानी कि 19 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी. इस बार शनि जयंती के दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है. दशकों बाद शनि जयंती के दिन शनि अपनी ही राशि कुंभ में रहेंगे. इस कारण शनि जयती के किए गए उपाय विशेष लाभ देंगे. 


- ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या के दिन वट सावित्री व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं और वट यानी कि बरदग के पेड़ की पूजा करती हैं. ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या के दिन बरगद के पेड़ की पूजा जरूर करें इससे ब्रह्मा, विष्णु, महेश यानी त्रिदेव के आशीर्वाद से नौकरी-व्‍यापार में उन्‍नति मिलेगी. साथ ही सारी समस्‍याएं दूर होंगी. 


- ज्येष्ठ अमावस्या पर सुबह जल्‍द पवित्र नदी में स्‍नान करने और फिर तिल, दूध और तिल से बनी मिठाइयों का दान करने से गरीबी दूर होती है. सारे पाप नष्‍ट होते हैं. 


- शनि जयंती के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में कच्चा दूध, काले तिल, गंगाजल, चीनी, फूल, चावल, जल अर्पित करें. इस दौरान 'ॐ पितृभ्य: नम:' मंत्र का जाप करें. इससे हर काम में सफलता मिलने लगेगी. 


- अमावस्या तिथि पर तांबे के बर्तन में लाल चंदन, गंगाजल और जल लेकर सूर्य देव को अर्घ्य दें और फिर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इससे करियर में तेजी से सफलता मिलती है. आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. 


- अमावस्‍या की शाम को काले कुत्ते को रोटी दें, इससे शनि की साढ़े साती, ढैय्या, शनि दोष के कारण पैदा हुई समस्‍याओं-कष्‍टों से निजात मिलती है. साथ ही घर में धन-धान्‍य बढ़ता है. 


- ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पर माता लक्ष्‍मी को केसर युक्त खीर का भोग लगाएं. फिर यह प्रसाद घर की बड़ी महिलाओं को दें, इसके बाद स्‍वयं ग्रहण करें. माता लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब धन-दौलत देंगी. 


- अमावस्‍या के दिन पितरों का श्राद्ध करें. पूर्वजों के आशीर्वाद से जीवन में चौतरफा तरक्‍की करेंगे. 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)