Chauth Ka Chand Kab Niklega 2022: करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और बेहतर स्वास्थय के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह ऋंगार कर मां पावर्ती के स्वरूप चौथ माता की पूजा करती है. पूरा दिन भूखी-प्यासी रहकर मां से पति की लंबी आयु की कामना करती है. करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करवा चौथ का व्रत सूर्योदय के बाद से शुरू होता है और चंद्रोदय तक होता है. इस दिन महिलाएं चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत पारण करती हैं. चांद निकलने के बाद चांद की पूजा की जाती है और  पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाता है. आइए जानते हैं इस बार करवा चौथ पर किस समय होंगे चांद के दर्शन. 


करवा चौथ चांद निकलने का समय 2022  Karwa Chauth Par Chand Kab Dikhega 


हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा और पूजा का शुभ समय शाम 06 बजकर 01 मिनट से लेकर 07 बजकर 15 मिनट तक है. 


भारत के प्रमुख शहरों में इस समय दिखेगा चांद


दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर
लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
असम - 07 बजकर 11 मिनट पर



अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)