Famous Things Of Khatu Shyam Temple: राजस्थान के सीकर जिले का खाटू श्याम मंदिर भक्तों के बीच काफी प्रचलित है. बता दें कि खाटू श्याम जी भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक हैं. एकादशी के दिन इस मंदिर में भक्तों का तांता लग जाता है. यदि इस दौरान भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचता है तो ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें यदि वह घर पर लाता है तो खाटू श्याम बाबा की कृपा हमेशा उस पर बरसते रहती है. आइए विस्तार में खाटू श्याम से लौटते हुए किन वस्तुओं को घर लाना चाहिए इसके बारे में जानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाटू श्याम मंदिर के प्रसाद का जरूर करें वितरण


जब भी भक्त खाटू श्याम से लौटे तो वहां का प्रसाद जरूर घर लेकर आएं. यह काफी शुभ माना जाता है. इस प्रसाद को अपने परिवार के सदस्यों और आसपास पड़ोस में भी जरूर वितरित करें. ऐसा करने से खाटू की विशेष कृपा बरसती है.


Surya Gochar 2024: कन्या, धनु समेत इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय, 'ग्रहों के राजा' सूर्य के समान चमकाएंगे भाग्य
 


खाटू धाम का जल है बड़ा पावन


धार्मिक मान्यताओं की मानें तो खाटू धाम से जल घर लेकर आना काफी शुभ मानते हैं. इसे घर के हर कोने में छिड़काव करने से नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है. साथ ही यदि घर का कोई सदस्य लंबी बीमारी से परेशान है तो इस जल को पीले तो उसे रोग से मुक्ति मिल जाती है.


इत्र से घर का माहौल रहता है शांत


खाटू श्याम मंदिर से लौटते वक्त वहां का इत्र जरूर लेकर आना चाहिए. दरअसल इस इत्र के घर में छिड़काव करने से घर का माहौल शांत रहता है. इसके अलावा भाग्य में भी वृद्धि होती है.


Astro Tips: सरसों का तेल ही नहीं इस तेल के उपाय से जागता है सोया भाग्य, शनि समेत ये ग्रह देने लगते हैं शुभ फल
 


मंदिर की इन चीजों को भी माना जाता है विशेष


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम की मिट्टी और मोर पंख लाना काफी शुभ मानते हैं. मोर पंख को घर में रखने से इच्छाओं की पूर्ति होती है.  साथ ही यहां की मिट्टी को तुलसी के पौधे में डालने से लोगों का कल्याण होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)