Astro Tips: सरसों का तेल ही नहीं इस तेल के उपाय से जागता है सोया भाग्य, शनि समेत ये ग्रह देने लगते हैं शुभ फल
Advertisement
trendingNow12174365

Astro Tips: सरसों का तेल ही नहीं इस तेल के उपाय से जागता है सोया भाग्य, शनि समेत ये ग्रह देने लगते हैं शुभ फल

Astro Benefits Of Oil: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति अगर कुंडली में ग्रहों के प्रभाव से परेशान है या फिर तरक्की के रास्ते में बाधा आ रही है तो तेल के कुछ अचूक महाउपाय हैं. यदि व्यक्ति इन उपायों को अपनाता है तो उसके भाग्य के सारे द्वार खुल सकते हैं. आइए तेल के इन उपायों के बारे में जानें.

 

astro tips for til ka tel

Til Ke Tel Ke Upay: हिंदू धर्म दीप जलाने को काफी शुभ मानते हैं. चाहे वह मंदिर हो या फिर घर का द्वार यहां पर दीपक प्रज्वलित करने से हमेशा ही घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है. हिंदू धर्म में कहीं भी दीपक जलाने का अपना एक विशेष महत्व है. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति विधि विधान से देवी देवताओं की पूजा नहीं कर पाता है और वह केवल तेल का दीपक मंदिर में जला देता है तो वह सभी पूजा के बराबर फलों की प्राप्ति कर सकता है. वैसे तो हिंदू धर्म में मंदिर में घी का दीपक जलाना शुभ मानते हैं. लेकिन तेल का भी ज्योतिष शास्त्र में उतना ही महत्व है. आइए विस्तार में तेल के कुछ खास महाउपायों और उसके लाभों के बारे में जानें.

Surya Gochar 2024: कन्या, धनु समेत इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय, 'ग्रहों के राजा' सूर्य के समान चमकाएंगे भाग्य
 

सरसों तेल के खास उपाय

सरसों तेल को शनि देव और गुरु से जोड़ा जाता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में इन दोनों ग्रहों की स्थिति खराब हो तो सरसों तेल के ये उपाय जरूर अपनाने चाहिए. जैसे सरसों तेल से मालिश करना काफी लाभकारी होता है. इससे शनि के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है. वहीं रविवार के दिन नहाने के पानी दो बूंद सरसों का तेल मिलाकर नहाने से धन लाभ की भी प्राप्ति होती है. साथ ही उसके सारे सफलता के द्वार खुल जाते हैं. धन की बरकत के लिए शनिवार को हाउस हेल्पर को सरसों का तेल जरूर दान करें.

तिल के तेल के महाउपाय

यदि व्यक्ति घर में तिल के तेल का दीपक जलाता है तो उसे समस्या प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है. यदि व्यक्ति की कुंडली में सूर्य, मंगल और चंद्र के साथ अन्य ग्रह कमजोर है तो तिल का तेल उसके ग्रहों को मजबूत करने में मदद करता है. इसके लिए व्यक्ति को तिल के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए.

Lucky Rashiyan: होली के बाद बनेगा 'डबल गजकेसरी योग' इन 3 राशियों को बनाएगा धनवान, नौकरी-व्यापार में मिलेगी जबरदस्त सफलता
 

तिल के तेल से शनि की साढ़ेसाती से भी मिलती है मुक्ति

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो उसके प्रभाव को कम करने के लिए नियमित तौर पर तिल के तेल की दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहों के प्रभाव को दूर करने में मदद तो मिलती ही है साथ ही घर में सुख और समृद्धि का वास बना रहता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)    

 

Trending news