Amavasya 2021: नए साल में कब है अमावस्या? यहां जानें तिथियां और शुभ मुहूर्त
पंचांग (Panchang) के अनुसार, जिस दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देता है, उसे अमावस्या (Amavasya) कहते हैं. अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस दिन पित्रों को खाना अर्पित किया जाता है, जिससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है.
नई दिल्ली. वर्ष 2021 यानी नव वर्ष आने वाला है. इसके आगाज के साथ ही व्रत और त्योहार भी शुरू हो जाएंगे. हिंदू धर्म में अमावस्या (Amavasya 2021) का बहुत महत्व है. जिस दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देता है, उस दिन को अमावस्या कहते हैं. अमावस्या (Amavasya) को पूर्वजों का दिन भी कहा जाता है. इस दिन पितरों को भोजन अर्पित किया जाता है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों को भोजन अर्पित करने से पितृदोष (Pitru Dosh) से मुक्ति मिलती है. आज हम आपको साल 2021 में पड़ने वाली अमावस्या तिथियों (Amavasya 2021 Dates) के बारे में बताने जा रहे हैं.
अमावस्या पर क्या करें
अमावस्या (Amavasya 2021) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर भगवान का ध्यान करें. उसके बाद अपने पितरों का स्मरण कर व्रत रखें. अमावस्या के दिन किसी गरीब, जरूरतमंद, बेसहारा या बुजुर्ग व्यक्ति को भोजन कराएं और दान दें. ऐसा करने से पितृदोष (Pitru Dosh) से मुक्ति मिलती है.
अमावस्या का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन मांस-मदिरा और नशीली चीजों का सेवन बिल्कुल न करें. ऐसा करने से पितृदोष लगता है.
यह भी पढ़ें- इस दिन होगा श्रीराम और माता सीता का विवाह, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
वर्ष 2021 की अमावस्या तिथियां
1- दर्श अमावस्या 12 जनवरी 2021 मंगलवार को पड़ेगी. इसकी शुरुआत 12 जनवरी की दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से होगी और 13 जनवरी सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर समाप्ति होगी.
2- पौष अमावस्या 13 जनवरी 2021 बुधवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 12 जनवरी की दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से होगी और 13 जनवरी सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर समाप्ति होगी.
3- दर्श अमावस्या या माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021 गुरुवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 11 फरवरी को रात 01 बजकर 08 मिनट से होगी और 12 फरवरी रात को 12 बजकर 35 मिनट पर समाप्ति होगी.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Panchang 19 December 2020: जानें आज की तिथि, शुभ-अशुभ मुहूर्त; राहुकाल और अमृत काल
4- फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021 शनिवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 13 मार्च को दोपहर 03 बजकर 02 मिनट पर होगी और 14 मार्च दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्ति होगी.
5- दर्श अमावस्या 11 अप्रैल 2021 रविवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर होगी और 12 अप्रैल सुबह 8 बजे से समाप्ति होगी.
6- चैत्र अमावस्या 12 अप्रैल 2021 सोमवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर होगी और 12 अप्रैल सुबह 8 बजे से समाप्ति होगी.
7- वैशाख अमावस्या 11 मई 2021 मंगलवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 10 मई की रात 09 बजकर 55 मिनट पर होगी और इसकी समाप्ति 12 मई को 12 बजकर 29 मिनट पर होगी.
8- ज्येष्ठ अमावस्या 10 जून 2021 गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. इसकी शुरुआत 9 जून की दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर होगी और समाप्ति 10 जून को दोपहर 04 बजकर 22 मिनट पर होगी.
यह भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए ऊर्जा की पोटली है खरमास का महीना, जानिए क्यों और कैसे?
9- आषाढ़ अमावस्या 9 जुलाई 2021 शुक्रवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 9 जुलाई को सुबह 05 बजकर 16 मिनट से होगी और समाप्ति 10 जुलाई को सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर होगी.
10- श्रावण अमावस्या 8 अगस्त 2021 शनिवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 7 अगस्त को शाम 07 बजकर 11 मिनट से होगी और समाप्ति 8 अगस्त शाम को 08 बजकर 19 मिनट पर होगी.
11- भाद्रपद अमावस्या 07 सितंबर 2021 मंगलवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 6 सितंबर को सुबह 07 बजकर 38 मिनट पर होगी और समाप्ति 7 सितंबर को सुबह 06 बजकर 21 मिनट पर होगी.
12- आश्विन अमावस्या 06 अक्टूबर 2021 बुधवार के दिन पड़ेगी. इसका आरंभ 5 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 04 मिनट से होगा और समाप्ति 6 अक्टूबर को शाम में 04 बजकर 34 मिनट पर होगी.
13- कार्तिक अमावस्या 04 नवंबर 2021 गुरुवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 4 नवंबर सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर होगी और समाप्ति 5 नवंबर की मध्यरात्रि 5 बजकर 44 मिनट पर होगी.
14- मार्गशीर्ष अमावस्या 04 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन पड़ेगी. इसकी शुरुआत 3 दिसंबर को दोपहर 04 बजकर 55 मिनट से होगी और समाप्ति 4 दिसंबर को दोपहर 01 बजकर 12 मिनट पर होगी.
VIDEO