Benefits of chanting Laxmi Mantras: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इसलिए जो साधक शुक्रवार के दिन सच्ची श्रद्धा और भक्तिभाव से मां लक्ष्मी की आराधना करता है उसको समृद्धि और सौभाग्य का वरदान मिलता है. इसके साथ ही इससे साधक के जीवन के सारे दुख और संतापों का नाश हो जाता है. ऐसे घर के लोग हमेशा धन-धान्य से परिपूर्ण रहते हैं और जीवनभर सारे सुखों का भोग करते हैं. अगर आप भी अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा के दौरान इन खास मंत्रों का भी जाप करें. इससे आपको जीवन में अद्भुत लाभ प्राप्त होते हैं. चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के मंत्र और जाप के फायदे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्मी जी का महामंत्र
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।


देवी लक्ष्मी का बीज मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।


मां लक्ष्मी का ध्यान मंत्र
ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।


सुख-समृद्धि के लिए मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥


मंत्र जाप के अद्भुत फायदे
1. जो साधक शुक्रवार की रात को इन मंत्रों का 108 बार जाप करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. 
2. इस मंत्रों के जाप से जीवन में समृद्धि आकर्षित होती है जिससे साधक को सारी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं.
3. जो व्यक्ति शुक्रवार के दिन इन मंत्रों का जाप करता है उसके जीवन से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.
4. जो लोग मनचाही जॉब पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं उनको शुक्रवार के दिन इन मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए. 
5. जो लोग शुक्रवार के दिन संध्याकाल की रात कुशा के आसन पर बैठकर इन मंत्रों का 108 बार जाप करता है उसकी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)