Mohini Ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी के दिन इन बातों का रखेंगे ध्यान, तभी सफल होगा व्रत, मिलेगा पूर्ण फल
Mohini Ekadashi 2022 Rules: हिंदू धर्म में किसी भी व्रत का फल तभी मिलता है, जब उसे विधिपूर्वक किया जाए. एकादशी के व्रत का पूरा फल लेने के लिए इस दिन इन बातों का खास ख्याल रखें.
Mohini Ekdashi 2022 Date: हिंदू धर्म में सभी व्रतों का अलग-अलग महत्व है. लेकिन एकादशी का महत्व सभी व्रतों से ज्यादा है. इसे मोक्ष प्राप्ति का व्रत भी कहा जाता है. कहते हैं एकादशी के व्रत रखने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और मृत्यु के बाद व्यक्ति बैकुंठ को जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी के व्रत का फल तभी मिलता है जब व्यक्ति व्रत के पूर्ण नियमों का सही पालन करता है.
एकादशी के व्रत में पारण का भी विशेष महत्व बताया गया है.हर एकादशी के दिन व्रत पारण का भी शुभ मुहूर्त होता है. अगर इस मुहूर्त में व्रत का पारण नहीं किया जाए, तो व्रत के फल की प्राप्ति होती है.आइए जानें व्रत के नियमों के बारे में.
मोहिनी एकादशी व्रत के नियम
ये भी पढ़ें- Kedarnath Yatra: शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, श्रद्धालु रखें इन बातों का ध्यान, इन मंत्रों के जाप से होगा संकट का नाश
- शास्त्रों के अनुसार व्रत मध्याह्न के दौरान एकादशी का व्रत नहीं खोलना चाहिए. अगर आप व्रत का पारण सुबह के समय नहीं कर पाते हैं, तो फिर मध्याह्न के बाद पारण किया जा सकता है.
- बता दें कि व्रत खोलने की विधि को पारण कहा जाता है. एकादशी के व्रत का पारण द्वादशी तिथि में किया जाता है.
- पारण के समय इस बात का ध्यान रखें कि पारण सदैव सूर्योदय के बाद ही करें.
- व्रत का पारण द्वादशी तिथि के बाद करने से पाप लगता है. इसलिए द्वादशी तिथि के अंदर ही व्रत का पारण कर लें.
- इस बात का भी ध्यान रखें कि एकादशी का पारण हरि वासर में न करें. द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई तिथि को हरि वासर कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- Peepal Leaf Remedies: पीपल के पत्तों से जुड़े इन उपायों को करने से होगा चमत्कार, पैसों की तंगी होगी छूमंतर
मोहिनी एकादशी 2022 तिथि
हर माह के दोनों पक्षों की एकादशी तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है.वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार मोहिनी एकादशी 12 मई, 2022 को पड़ रही है. पंचाग के अनुसार एकादशी तिथि 11 मई शाम 7 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 12 मई शाम 6 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी.
मोहिनी एकादशी पारण समय
एकादशी के व्रत का पारण 13 मई के दिन किया जाता है. एकादशी के व्रत खोलने का सबसे उत्तम समय प्रातः काल को माना गया है. इसलिए सुबह स्नान आदि करके श्री हरि की पूजा करें और इसके बाद ही व्रत का पारण करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)