Mokshada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी की बेहद महत्ता है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. हर महीने 2 एकादशी पड़ती हैं. वहीं इस महीने की दूसरी एकादशी मोक्षदा है. मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की तिथि को पड़ती है. इस बार ये एकादशी 22 दिसंबर को पड़ने वाली है. मोक्षदा एकादशी के शुभ दिन पर श्रीहरि विष्णु ने अपने प्रिय शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. इस दिन जो कि व्यक्ति पूरे भक्तिभाव से भगवान विष्णु का पूजन और व्रत करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इसके साथ उसका जीवन  खुशहाली, शांति और धन से भरपूर हो जाता है. चलिए आज हम आपको बताएंगे मोक्षदा एकादशी कौन सी चीजें खरीदकर घर लाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफेद हाथी
अगर आप मोक्षदा एकादशी के दिन सफेद हाथी मूर्ति खरीदकर घर लाते हैं तो इससे भगवान श्रीहरि बेहद प्रसन्न होते हैं. ऐसी मान्यता है कि घर में अगर सफेद हाथी की मूर्ति रखी जाए तो वास्तु दोष का निवारण होता है. सफेद हाथी भगवान श्रीहरि को बेहद प्रिय होता है.


कामधेनु गाय
अगर आप मोक्षदा एकादशी के शुभ दिन पर घर में  कामधेनु गाय की मूर्ति स्थापित करके पूजन करते हैं तो इससे आपका घर सुख-समृद्धि से हमेशा भरपूर रहता है. शास्त्रों के मुताबिक क्षीर सागर से चिरकाल में समुद्र मंथन के दौरान कामधेनु गाय प्रकट हुई थीं.


तुलसी
तुलसी को धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप मोक्षदा एकादशी के दिन माता तुलसी की पूजा करते हैं तो इससे श्रीहरि विष्णु आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं. इस दिन तुलसी का पौधा खरीदकर घर ले जाना बेहद शुभ होता है. लेकिन ध्यान रहे इस दिन तुलसी को तोड़ने की भूल बिल्कुल न करें. 


मछली की प्रतिमा
मत्स्य अवतार श्रीहरि विष्णु के 10 अवतारों में से प्रमुख है. अगर आप मोक्षदा एकादशी के दिन चांदी की मछली की मूर्ति खरीदकर घर ले जाते हैं और इसको उत्तर दिशा में स्थापित करते हैं तो इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)