नई दिल्‍ली: अप्रैल 2022 महीना 4 राशि वालों के लिए कई सौगातें लेकर आ रहा है. उन्‍हें पैसे-तरक्‍की के अलावा परिवार के साथ-साथ अच्‍छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए अप्रैल का महीना कैसा रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने परिवार के साथ यात्रा होगी, इस दौरान आपका भरपूर मनोरंजन होगा. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी जो आत्मचिंतन करने का मौका प्रदान करेगी. गृहस्थ सुख के हालात अच्छे होंगे. आपका मन किसी बात को लेकर उदास रहेगा, जिसको लेकर मानसिक तनाव ज्यादा महसूस करेंगे. परिवार को लेकर चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपको ध्यान देना होगा. छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए यह महीना सामान्य रहेगा.


वृषभ (Taurus): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने परिवार की जिम्मेदारियां आप अच्छे से निभाएंगे. सरकारी काम बिना किसी रुकावटों के संपन्न होंगे. व्यापार-व्यवसाय में इच्छानुसार लाभ होगा. आपकी मेहनत और भाग्य का सहयोग हर तरह से उत्तम मिलनेवाला है. दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी, जीवनसाथी और संतान की तरफ से आत्मसंतोष प्राप्त होगा. प्रेम के रास्ते में कुछ रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन फिर भी दांपत्य जीवन में आपके प्रेम संबंध सफलतापूर्वक बदल सकते हैं. विवाहित लोगों को संतानोत्पत्ति होने का योग है.


मिथुन (Gemini): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने आप बहुत ही चतुराई के साथ अपने कार्यों में सफल होंगे. आपके स्वभाव में गुस्से की अधिकता रहेगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा. काम-काज में लाभ होगा. कोई भी फैसला लेने से पहले आपको सोच-समझकर चलना चाहिए. आर्थिक रूप से यह महीना सुखद नहीं है क्योंकि आप अधिक खर्च कर सकते हैं. आपको अपने सहयोगियों व वरिष्ठ अधिकारियों का विश्वास एवं विशेष सहयोग मिलता रहेगा. आप परिवार के हित के लिए धन खर्च करेंगे.


कर्क (Cancer): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आप अपनी चतुराई और बुद्धि के बल पर कार्य क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति करेंगे. इस महीने धन लाभ अच्छा होनेवाला है. आपको अपने भाई-बहनों के साथ कुछ मुद्दों का अनुभव होगा. इस महीने आपको काम पर ज्यादा ध्यान देना होगा. आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं. घर-परिवार में किसी समारोह या मांगलिक कार्य का आयोजन होगा, जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. गृहस्थ जीवन के हालात सुखद होंगे.


सिंह (Leo): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने व्यापार-व्यवसाय से संबंधित यात्राएं सफल साबित होंगी. अपने मित्रों, रिश्तेदारों एवं स्वजनों से संबंधों में मधुरता बनेगी और उनकी तरफ से आपको हर संभव सहयोग प्राप्त होगा. आपके घर इस महीने कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. जीवनसाथी के कारण समाज में मान-प्रतिष्ठा हासिल होगी. आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन माता और जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपकी चिंता का विषय रहेगा. छात्रों के लिए यह महीना बेहतरीन है.


कन्या (Virgo): गणेश जी कहते हैं कि आपको अपने कार्यों में लाभ एवं सफलता का सुख हासिल होगा. संघर्षों से लोहा लेना आपको अच्छा लगता है, इस कारण आपको सफलता एवं सुख की प्राप्ति होती है. परोपकार के कार्यों की तरफ रुचि रहेगी. नयी-नयी चीजों के बारे में जानने की उत्सुकता रहेगी. आप अपने कार्यों में किसी को भी आगे निकलने नहीं देंगे. घर में काफी माहौल रहेगा और साथ ही परिवार के सदस्यों का भी सहयोग मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.


तुला (Libra): गणेश जी कहते हैं कि यह महीना आपके लिए बहुत बढ़िया व्यतीत होने वाला है. इस महीने स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवार के लोगों का सुख मिलेगा. मन की दुविधा कम होंगी. आपको अचानक धन-लाभ होगा. कर्म स्थान में आप अपना नाम लौकिक करेंगे. संतान आपकी आज्ञा का पालन करेगी और समाज में आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए सीखने के साथ-साथ खेलना-कूदना भी काफी फायदेमंद रहेगा. प्रेमी रिश्तेदारों और परिवार से बात कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बस, 2 दिन का इंतजार और शुरू होंगे 5 राशि वालों के अच्‍छे दिन! दिल खुश कर देगी वजह


वृश्चिक (Scorpio): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. व्यवसायी नवीन साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. प्रतिद्वंद्वी कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा और बच्चे बहुत अच्छा फील करेंगे यात्राएं बहुत फायदेमंद रहेंगी. सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने की संभावना है. घर की सुख-सुविधाओं से जुड़े सामानों में वृद्धि होगी. उच्च पद पर मित्रों और परिचितों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा.


धनु (Sagittarius): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने आपको भाग्य का अच्छा सहयोग मिलेगा. परिवार में अपनेपन का माहौल देखने को मिलेगा. आपको रोजगार के क्षेत्र में सफलता और प्रसिद्धि मिलेगी. ऊंचे स्तर के लोगों के साथ संबंध जुड़ेंगे. पारिवारिक मामलों से सावधान रहें क्योंकि यह महीना आपके लिए अनुकूल नहीं है. परिवार के सदस्यों के बीच अनबन होने की संभावना है. आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा.


मकर (Capricorn): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने आपको भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी. धार्मिक यात्राएं या मनोरंजक यात्राएं हो सकती हैं. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. आपके सम्बन्ध दूसरों के साथ सौहार्दपूर्ण होंंंग, जिससे आपको लाभ होगा. इस महीने आय के अनेक स्रोत उत्पन्न होंगे. कामकाज में लाभ होगा. अविवाहित लोगों को इस माह विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. बिजली के उपकरणों से सावधान रहें.


कुंभ (Aquarius): गणेश जी कहते हैं कि इस महीने आप शत्रुओं पर अपना दबाव बनायेंगे. आप लोगों के बीच चर्चा का कारण बनेंगे तथा समाज में प्रसिद्ध होंगे. इस माह उच्च पद पर आसीन लोगों के साथ मधुर संबंध बनेंगे. आप धार्मिक कार्य में अपना योगदान देंगे तथा जरूरत मंदों की सहायता के लिए सदा तैयार रहेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. प्रेम प्रसंग से जुड़े लोगों के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे.


मीन (Pisces): गणेश जी कहते हैं कि इस माह नौकरी की चिंताए ख़त्म होंगी. संतान की तरफ से बहुत ही सुखद परिणाम आपको मिलने वाले है. आपके मान-सम्मान एवं सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. यह महीना घूमने-फिरने एवं मनोरंजन के लिए अच्छा व्यतीत होगा. विरोधियों पर विजय हासिल होगी. कानूनी मामलों का निर्णय आपके हक में होगा. जीवन का आनंद लेने का यह सही समय है. लेकिन आप अपने स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देख सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)