Lucky Girl For Father: नाम ज्योतिष भी ज्योतिष शास्त्र की तरह व्यक्ति के जीवन से जुड़ी बातों की गणना करता है. व्यक्ति की जन्म राशि के आधार पर ही उसका नामकरण किया जाता है और व्यक्ति के नाम का असर उसके जीवन पर प्रभाव डालता है. हर नाम के लोगों में अलग-अलग विशेषता होती है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है और यही उनकी पहचना होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम जानेंगे उन नाम की लड़कियों के बारे में जो किस्मत की काफी धनी होती हैं. साथ ही, अपने पिता के लिए भी बेहद लकी मानी जाती हैं. इनकी किस्मत काफी अच्छी होती है और हर कार्य में उनका साथ देती हैं. ये लड़कियां किस्मत के दम पर खूब आगे तक जाती हैं. आइए जानते हैं इन लड़कियों के नाम के बारे में. 


ये भी पढ़ेंः Garuda Purana: इन 7 चीजों को देखने मात्र से ही हो जाती है पुण्य की प्राप्ति, सुखमय गुजरता है जीवन


इन नाम के अक्षर वाली लड़कियां होती हैं लकी


D अक्षर से शुरू होने वाले नाम: नाम शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम D अक्षर से शुरू होता है, वे किस्मत की काफी तेज होती हैं. घर-परिवार के लोगों से काफी प्यार करती हैं. परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर जाती हैं. अपने मेहनत और ईमानदारी के दम पर लाइफ में बहुत कुछ पा लेती हैं. पिता के लिए ये लड़कियां बहुत लकी होती हैं और अपने साथ उनकी किस्मत भी बदल देती हैं. 


V अक्षर से शुरू होने वाले नाम: इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. ये लड़कियां जो भी काम करती हैं मन लगाकर करती हैं. ये बहुत संस्कारी होती हैं. बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करती हैं. स्वभाव से बेहद मिलनसार होती हैं. ये लड़कियां किसी का भी जीत लेती हैं. पिता के लिए भी ये लड़कियां बहुत ही भाग्यशाली होती हैं.


ये भी पढ़ेंः Vastu tips for Home: घर में झाड़ू-पोछा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नियमों के पालन से होगा मां लक्ष्मी का वास


 अक्षर से शुरू होने वाले नाम: नाम ज्योतिष  के अनुसार जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है पिता के लिए लकी साबित होती हैं. किस्मत की तेज होती हैं. खासतौर से अपने पिता के लिए ये लड़कियां बहुत ही लकी मानी जाती हैं. इन लड़कियों के पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं रहती. इन पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. एक बार जिस काम को करने की सोच लेती हैं उसे करके ही दम लेती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)