Choti Diwali Kab Hai: दिवाली से ठीक एक दिन कार्तिक कृष्‍ण चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इसे भूत चतुर्दशी और छोटी दिवाली भी कहते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक असुर का बध किया था. इस दिन उबटन लगाकर स्‍नान किया जाता है. हाथों में मेहंदी रचाई जाती है इसलिए इसे रूप चतुर्दशी भी कहते हैं. आइए जानते हैं कि इस साल छोटी दिवाली कब मनाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 या 12 नवंबर कब मनेगी छोटी दिवाली?


पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्‍ण चतुर्दशी यानी कि नरक चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 59 मिनट से आरंभ हो रही है और अगले दिन 12 नवंबर की दोपहर 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. चूंकि दिवाली की रात दीए जलाए जाते हैं इसलिए छोटी दिवाली 11 नवंबर शनिवार 2023 को मनाई जाएगी. वहीं नरक चतुर्दशी का स्‍नान सूर्योदय से पहले करने का महत्‍व है. लिहाजा नरक चतुर्दशी का स्‍नान 12 नवंबर को दिवाली की सुबह किया जाएगा. 


नरक चतुर्दशी के उपाय 


नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के नाम से दीपक जलाया जाता है और इसे दक्षिण दिशा में रखा जाता है. साथ ही यम के नाम का यह दीपक जलाने से पाप नष्‍ट होते हैं और व्‍यक्ति नरक जाने से बच जाता है. इसके अलावा दक्षिण दिशा पितरों की भी दिशा है. लिहाजा इस दिशा में दीपक जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में खूब तरक्‍की, धन-समृद्धि मिलती है. चूंकि दीपक रात में जलाने होते हैं इसलिए 11 नवंबर की रात छोटी दिवाली की रात दक्षिण दिशा में दीपक जलाने का ये उपाय करें. साथ ही अपने घर के बाहर भी कम से कम 5 या 7 दीपक जलाएं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)