नई दिल्‍ली: 7 अक्‍टूबर से शुरू हुईं नवरात्रि (Navratri) 15 अक्‍टूबर को समाप्‍त होंगी. इस दौरान आज (13 अक्‍टूबर 2021) महाअष्‍टमी मनाई जाएगी. इस दिन लोग व्रत (Vrat) रखते हैं मां दुर्गा (Maa Durga) के महागौरी रूप की पूजा करते हैं. अष्‍टमी की पूजा बहुत खास होती है लिहाजा इसमें की गई गलतियां (Puja Mistakes) देवी मां को नाराज कर सकती हैं. साथ ही इन गलतियों के कारण पूजा का पूरा फल भी नहीं मिलता है. लिहाजा महाअष्‍टमी की पूजा-हवन (Ashtami Puja Havan) शुभ मुहूर्त में पूरी सावधानी से करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल नवरात्रि की अष्‍टमी पर पूजा-हवन करने के लिए शुभ मुहूर्त (Navratri Ashtami 2021 Shubh Muhurt) शाम को 07:42 से  रात 08:07 तक है. 


अष्‍टमी के दिन न करें ये गलतियां 


- अष्‍टमी के दिन सुबह जल्‍दी नहाकर साफ कपड़े पहनें और पूजा करें. 


- दुर्गा पूजा के लिए सबसे शुभ समय संधि काल का होता है. लिहाजा शाम को शुभ मुहूर्त में पूजन-हवन करें. दीपक जलाएं. 


यह भी पढ़ें: Dussehra 2021: धनवान बनने के लिए दशहरा के दिन कर लें यह आसान काम, पूरे साल नहीं होगी पैसे की कमी


- जो लोग व्रत रख रहें या नवरात्रि पर केवल आराधना कर रहे हैं, उन सभी को अष्‍टमी के दिन हवन जरूर करना चाहिए. हवन के बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है. 


- अष्‍टमी पर दिन में न सोएं. वरना पूजा का फल नहीं मिलेगा. 


- अष्‍टमी का व्रत रखा है तो नवमी के दिन कन्‍या पूजन करके ही व्रत खोलें. तभी व्रत पूरा माना जाता है. 


- अष्‍टमी पर नीले या काले कपड़े न पहनें. बल्कि लाल या पीले कपड़े पहनें. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)