नई दिल्ली: किसी का भविष्य जानने में हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) अहम भूमिका निभाता है. इसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपका आने वाला वक्त कैसा रहने वाला है.


जीवन रेखा का सबसे अहम स्थान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) में जीवन रेखा को सबसे अहम स्थान दिया गया है. यह रेखा व्यक्ति के जीवन की सूचक होती है. व्यक्ति की उम्र (Age) कितनी होगी और उसका जीवन कैसे बीतेगा, इस रेखा से काफी कुछ पता किया जा सकता है. जीवन रेखा पर कई प्रकार के चिन्ह मिलते हैं. जीवन रेखा की बनावट और उस पर बने ये चिह्न भी काफी हद तक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं. 


इन्हें पारिवारिक जीवन में मिलते हैं कष्ट 


अगर जीवन रेखा पर क्रॉस का निशान होता है तो वह व्यक्ति के जीवन में आने वाली शारीरिक परेशानियों की ओर इशारा करता है. यदि जीवन रेखा को पतली रेखाएं काट रही होती हैं तो इसका मतलब होता है कि व्यक्ति को पारिवारिक जीवन में कष्ट मिल सकते हैं. जीवन रेखा पर किसी तरह के वृत्त, तारे का निशान और काला तिल हस्तरेखा विज्ञान में अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे निशान दुर्घटना का संकेत देते हैं. 


ऐसे लोगों का तेजी से बढ़ता है बिजनेस


यदि जीवन रेखा से कोई शाखा निकलकर बुध पर्वत की ओर जाए तो इससे संकेत मिलता है कि उस व्यक्ति के व्यापार (Business) में तरक्की करने के योग हैं. ऐसे लोग बिजनेस में बहुत अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं. यदि जीवन रेखा छोटी है तो इसका मतलब कम उम्र (Age) माना जाता है. हालांकि सशक्त भाग्य और हृदय रेखा होने से आयु पर असर नहीं पड़ता. ऐसा व्यक्ति लंबी आयु पाता है. वहीं पतली जीवन रेखा भविष्य में व्यक्ति के खराब स्वास्थ्य और एक्सीडेंट का संकेत देती है. 


ये भी पढ़ें- Horoscope, 29 July 2021: इन राशि वालों की पुराने मित्रों से हो सकती है मुलाकात, कारोबार में होगा फायदा


इन लोगों की उम्र होती है लंबी


हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) के अनुसार अगर व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा लंबी और गहरी है तो वह लंबी उम्र (Age) प्राप्त करता है. ऐसा व्यक्ति 100 साल तक भी जी सकता है. व्यक्ति की टूटी-फूटी जीवन रेखा उसके बीमार पड़ने अथवा दुर्घटना का संकेत देती है. गहरी लाल रंग की जीवन रेखा से पता चलता है कि व्यक्ति गुस्सैल प्रवृ़त्ति का है. यदि हाथ में मंगल पर्वत भी उन्नत हो तो ऐसा व्यक्ति अत्यंत क्रोधी प्रवृत्ति का होता है. ऐसा व्यक्ति कभी-कभी गुस्से में हत्या तक कर बैठता है.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


LIVE TV