नई दिल्ली: हस्त रेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली की रेखाएं व्यक्ति के जीवन में आने वाले सभी उतार-चढ़ावों के बारे में बताती है. जिस प्रकार हथेली की रेखाओं के महत्व है. उसी प्रकार हथेली पर स्थित कुछ खास चिह्न भविष्य के बारें में बहुत बताते हैं. हथेली में स्थित कुछ निशान बेहद शुभ और आने वाले समय में होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में बताते हैं. इसके अलावा ये निशान जीवन में मिलने वाली धन और संपदा का भी संकेत देते हैं. हस्त रेखा शास्त्र में हथेली के किन निशानों को शुभ माना गया है, इसे जानते हैं. 


हथेली में कमल का निशान (Kamal Symbol in Palm) 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिस इंसान की हाथेली में कमल का चिह्न होता है, उसे अखंड सौभाग्य और साम्राज्य की प्राप्ति होती है. साथ ही ऐसा इंसान अपने जीवन में बड़ा उद्योगपति बनता है. इसके अलावा कई लोग इनकी सेवा में लगे रहते हैं. हलांकि ऐसे चिह्न वाले कुछ लोग अहंकारी भी होते हैं. 


हथेली में शंख का निशान (Shankh Symbol in Palm)


जिन लोगों की हथेली में शंख का निशान होता है वो जीवन में कभी असफल नहीं होते. इसके अलावा अंगुलियों में शंख का निशान होना भी शुभ है. जिनकी अंगुलियों में शंख बना होता है उनका दुश्मन भी कुछ बिगाड़ नहीं पाते हैं. साथ ही ऐसे लोग जीवन के हर मोड़ पर जीत हासिल करते हैं. 


हथेली में चक्र का निशान (Chakra Symbol in Palm)


चक्र को भगवान विष्णु से संबंधित है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यह निशान बहुत भाग्यशाली लोगों की हथेली में पाया जाता है. लाखों में से किसी एक इंसान की हथेली में चक्र का निशान होता है. जिन लोगों की हथेली में चक्र बना होता है उन्हें अतुलनीय धन और संपदा का मिलती है. इसके अलावा ऐसे लोगों को राजा के समान पद और प्रतिष्ठा मिलती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)