Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पांच अफसरों की फौज उतार दी है.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: पीएम मोदी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 का औपचारिक आगाज कर चुके हैं. अब महाकुंभ को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. बचे हुए समय में मेला की सभी तैयारियों को पूरा करने का दावा किया जा रहा है. प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ बनाने के लिए योगी ने तेज तर्रार पांच अफसरों की तैनाती की है. महाकुंभ को सफल बनाने का जिम्मा इन्हीं अफसरों के कंधों पर है. पीएम मोदी भी इन अफसरों से रूबरू होकर तैयारियों का जायता लिया.
मेलाधिकारी विजय किरण आनंद
प्रयागराज महाकुंभ को नया जिला भी घोषित कर दिया गया है. साल 2009 बैच के आईएएस अफसर विजय किरण आनंद को मेला अधिकारी बनाया गया है. वह महाकुंभ मेला 2025 के मेलाधिकारी हैं. विजय किरण आनंद का जन्म 22 नवंबर, 1979 को कर्नाटक में हुआ था. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई की है. साल 2008 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की थी.
मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से उन्होंने प्रशासनिक सेवा की ट्रेनिंग ली थी. उन्होंने मैनपुरी, उन्नाव, फिरोज़ाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, और वाराणसी जैसे जिलों में डीएम के तौर पर काम किया है. खास बात यह है कि वह साल 2017 से 2019 तक वे कुंभ मेले के मेला अधिकारी रह चुके हैं.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार
सीएम योगी ने आईएएस अफसर रविंद्र कुमार को प्रयागराज का जिलाधिकारी बनाया है. महाकुंभ शुरू होने से पहले योगी ने उन्हें जौनपुर से प्रयागराज का डीएम बनाकर भेजा है. रविंद्र कुमार मांदड़ राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. रविंद्र कुमार का जन्म 1988 को हुआ था. वह साल 2013 के आईएएस अफसर हैं. रविंद्र कुमार मंदार रामपुर में भी जिलाधिकारी रह चुके हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. वह 2017 से 2019 तक आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर भी रहे. 2019-21 में उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल कमिश्नर, म्युनिसिपल कोर्पोरेशन, वृदावन-मथुरा में थे. रामपुर में डीएम रहते चर्चा में आए थे.
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा
महाकुंभ 2025 से ठीक पहले प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर पद की जिम्मेदारी आईपीएस अफसर तरुण गाबा को सौंपी गई. 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. तरुण गाबा शुरुआती दौर में केंद्र में तैनात रहे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में 2020 में लौटे थे. सीबीआई में भी तरुण गाबा तैनात थे. साल 2020 में उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम ग्राफ की वजह से योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए गृह सचिव एसके भगत को हटाकर तरुण गाबा को गृह सचिव का पद दिया था.
विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण आकांक्षा राणा
आईएएस अफसर आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण बनाया गया है. पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान आकांक्षा राणा ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ की तैयारियों की एक-एक बारीकी बताई थी. साल 2017 बैच के आईएएस अफसर आकांक्षा राणा यूपी के जालौन के उरई की रहने वाली हैं. आकांक्षा राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर पूर्वी राज्यों से ग्रहण करने के बाद आईआईटी कानपुर आ गईं. आईआईटी कानपुर से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की हासिल करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगीं. इसके बाद साल 2017 में आकांक्षा राणा ने यूपीएससी क्रैक करके आईएएस बन गईं. इससे पहले वह हरदोई में मुख्य विकास अधिकारी यानी सीडीओ के रूप में कार्य कर चुकीं हैं.
एडीजी भानु भास्कर
महाकुंभ में किसी तरह की अनहोनी न होने पर इसपर पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है. योगी ने आईपीएस अफसर भानु भास्कर को प्रयागराज जोन का एडीजी बनाया है. एडीजी भानु भास्कर ने पीएम मोदी को महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं और उपायों के बारे में बताया. एडीजी जोन ने महाकुम्भ के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थितियों में पुलिस की तैयारियों क्या रहेंगी उसके बारे में भी पीएम नरेंद्र मोदी को विस्तार से जानकारी दी थी.
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : जनवरी में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : Margashirsha Purnima 2024: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? कैसे खुश होंगी मां लक्ष्मी? दान और उपायों से मिलेगा पुण्य