Mysterious Temple: उत्तर भारत में स्थित होने के बावजूद इस मंदिर का निर्माण दक्षिण भारतीय शैली में हुआ है. लेकिन, इस मंदिर से जुड़ी मान्यता यह है कि यहां जानें से लोग डरते हैं.
Trending Photos
Mysterious Temple in India: भारत के मंदिर अपनी विशिष्ट वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध हैं. लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित किराडू मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के साथ-साथ एक प्राचीन श्राप की कहानी के कारण लोगों के बीच रहस्यमयी और डरावना माना जाता है. यह मंदिर बाड़मेर शहर से 35 किलोमीटर दूर है और 5 मंदिरों का एक समूह है.
दक्षिण भारतीय शैली में बना अद्भुत मंदिर
किराडू मंदिर की वास्तुकला बेहद आकर्षक और अनूठा है. उत्तर भारत में स्थित होने के बावजूद इन मंदिरों का निर्माण दक्षिण भारतीय शैली में हुआ है. इनकी तुलना खजुराहो के मंदिरों की शैली से की जाती है. समूह के पांच मंदिरों में से सबसे प्रमुख सोमेश्वर मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है. हालांकि, इन मंदिरों की कई मूर्तियाँ टूट चुकी हैं. साथ ही समय के साथ इनके स्वरूप में भी बदलाव आया है.
श्राप से जुड़ी लोककथाएं
किराडू मंदिर से जुड़ी सबसे प्रचलित लोककथा एक महान संत और उनके शिष्य की है. कहा जाता है कि संत ने अपने शिष्य की देखभाल करने का अनुरोध गांववालों से किया था. लेकिन, गांववाले अपनी जिम्मेदारी भूल गए, जिससे शिष्य की मृत्यु हो गई. इससे क्रोधित होकर संत ने क्षेत्र को श्राप दिया कि सूर्यास्त के बाद जो भी इस स्थान पर रहेगा, वह पत्थर का बन जाएगा. कहते हैं कि इसी श्राप की वजह से आज भी लोग सूर्यास्त के बाद मंदिर परिसर में रुकने से डरते हैं. पर्यटक और स्थानीय लोग शाम होते ही मंदिर छोड़ देते हैं.
रहस्यमयी और वीरान माहौल
किराडू मंदिर सुनसान और वीरान इलाके में स्थित है. आसपास की रहस्यमयी शांति और अजीब सी ऊर्जा इस स्थान को डरावना बनाती है.कहा जाता है कि जो भी इन मंदिरों का पुनर्निर्माण करने का प्रयास करता है, उसे बाधाओं का सामना करना पड़ता है. कुछ स्थानीय लोगों ने रात के समय यहां अजीब आवाजें सुनने या असामान्य घटनाओं का अनुभव करने का दावा किया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)