Palmistry: आपके हाथ के Nails की बनावट में छिपा है भविष्य का राज, जानें कैसे
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में हाथों की लकीरों और हाथ के आकार का विशेष महत्व बताया गया है. इनके अलावा आप अपने नाखूनों (Nails) से भी भविष्य का राज जान सकते हैं.
नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में हाथों की लकीरों और हाथ के आकार का विशेष महत्व बताया गया है. इनके अलावा नाखूनों (Nails) का भी खास महत्व होता है.
नाखूनों से जान सकते हैं भाग्य
दरअसल हर व्यक्ति के नाखून की बनावट और आकार भी अलग-अलग होता है. कई लोगों के नाखून चमकदार होते हैं तो कई लोगों के नाखूनों पर हल्की लकीरें होती हैं. इसी तरह किसी के नाखून लंबे होते हैं तो किसी के चौड़े. हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार जातक के नाखूनों से भी उसके भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नाखूनों की बनावट से आप अपने भाग्य (Luck) का कैसे पता लगा सकते हैं.
चौड़े नाखून वाले होते हैं बुद्धिमान
अगर आपके हाथों के चौड़े नाखून हैं तो इसका मतलब ये है कि आप बहुत बुद्धिमान होते हैं. इन लोगों की सोचने की क्षमता अधिक होती है और यह अपने दिमाग का अधिक इस्तेमाल करते हैं. ये लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं.
चौकोर नाखून वाले राजनीति में सफल
जिन लोगों के नाखूनों (Nails) का आकार चौकोर होता है, वे राजनीति के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग बहुत गंभीर स्वभाव के होते हैं. वे लोग शांत और सरल प्रवृत्ति के होते हैं. इन लोगों में नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है.
लंबे नाखून वाले रचनात्मक
जिन लोगों के नाखून (Nails) लंबे होते हैं. उनके अंदर रचनात्मकता होती है और इनकी कल्पनाशीलता भी अधिक होती है. ऐसे लोग सरल और साधारण स्वभाव के होते हैं. ये लोग दूसरों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं और इसी कारण कई बार इन्हें धोखा मिलता है. हालांकि ये लोग हर काम को उत्साह के साथ करते हैं और उसका आनंद लेते हैं.
गोल नाखून वालों में होता है हुनर
गोल या अंडाकार नाखून वाले लोग बहुत मिलनसार होते हैं. इन लोगों में दूसरों को अपना बनाने का हुनर होता है. यह लोग अपनी बातों से दूसरों को बहुत प्रभावित करते हैं.
तलवार की तरह नाखून वाले मेहनती
जिन लोगों के नाखून (Nails) तलवार की तरह एकदम सीधे और नुकीले होते हैं. वे बहुत मेहनती होते हैं. ऐसे लोग जो भी ठान लें, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये लोग अपनी मेहनत के बल पर जीवन में सफलता हासिल करते हैं. ये लोग जो भी ठान लें, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.
बादाम आकर के नाखून वाले दयालु
जिन लोगों के नाखून बादाम के आकार की तरह दिखते हैं, वे हर काम को बहुत ईमानदारी से करते हैं. ऐसे लोग बहुत दयालु प्रवृत्ति के होते हैं. ये लोग अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं. साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करते हैं.
VIDEO
ये भी पढ़ें- Palmistry: हथेली पर ये निशान आपको अचानक बना सकता है धनवान, काम में भी होगी तरक्की
त्रिकोणीय नाखून वाले जिद्दी
यदि किसी के नाखून (Nails) त्रिकोणीय आकार के हों तो वह बहुत जिद्दी किस्म का होता है. ऐसे लोगों को गुस्सा जल्दी आता है. वे बहुत जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं. जिससे कई बार वे नुकसान करवा बैठते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV