किसी भी व्यक्ति की उम्र, किस्मत या मस्तिष्क उसके हाथ की हथेलियों में छिपा होता है. आप हाथ की इन रेखाओं को देखकर अपना भविष्य जान सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसी भी व्यक्ति की उम्र, किस्मत या मस्तिष्क उसके हाथ की हथेलियों में छिपा होता है. महिला या पुरुष, जिस हाथ से ज्यादा काम करते हैं. उस हाथ की रेखाएं (Palmistry) देखकर उसका भविष्य जाना जा सकता है.
हस्तरेखा के अनुसार, हथेली में बनने वाली रेखाएं व्यक्ति के भाग्य का निर्धारिण करती हैं. हथेली में कुछ विशेष रेखाएं होती हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति के आर्थिक जीवन के बारे में जाना जा सकता है. अगर हम इन रेखाओं के बारे में जान लें तो काफी हद तक अपने भविष्य को जान सकते हैं.
हस्तरेखा विशेषज्ञों के मुताबिक हथेली पर मछली का निशान काफी शुभ माना जाता है. इससे अचानक धन की प्राप्ति होती है. यह चिन्ह विदेश से लाभ दिलाता है. अगर आपकी हथेली पर भाग्य रेखा सूर्य रेखा पर जाकर मिलती है तो भी ऐसा व्यक्ति अचानक धनवान बन जाता है.
अगर गुरु पर्वत पर क्रास का निशान बना हो तो ऐसा व्यक्ति विवाह के बाद काफी धन-संपदा प्राप्त करता है. वहीं जिस किसी व्यक्ति के हथेली पर शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान बना होता है तो उसका विवाह धनी परिवार में होता है.
हस्तरेखा में भाग्य रेखा मुख्य रेखा होती है. अगर भाग्य रेखा पर त्रिकोण का निशान बना हो तो उसे अचल सम्पति मिलती है. अगर मणिबंध से निकलती हुई सीधी और स्पष्ट रेखा शनि पर्वत पर जाती हो तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली और धनवान होता है.
अगर कलाई पर मणिबंध पर तीन स्पष्ट रेखाएं बनती हैं तो यह भाग्यशाली और धनवान बनाती है. इन मणिबंध की रेखाओं का संबंध पिछले जन्मों में किए गए कर्मो के आधार पर बनती है.
हथेली पर शुक्र पर्वत अंगूठे के नीचे बने उभार वाले हिस्से को कहते हैं. अगर किसी व्यक्ति का शुक्र पर्वत ऊंचा उठा हो तो वह धनी होता है. जिस व्यक्ति का शुक्र पर्वत उठा हुआ होता है वह सभी तरह के भौतिक सुख प्राप्त करता है.
ये भी पढ़ें- Palmistry: Nails की बनावट बताती है किस क्षेत्र में होंगे सफल, जानें अपने भविष्य का राज
अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर दो सूर्य रेखा बनती है तो ऐसा व्यक्ति समाज में मान-सम्मान और काफी धन संपत्ति से समृद्धि रहता है. मस्तिष्क रेखा पर त्रिकोण का निशान बनने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. उसको पैतृक सम्पति मिलती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV