Vastu Tips: घर में भूल से भी न लगाएं ये 5 पेड़-पौधे, मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ज्यादातर लोगों को घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक होता है. जहां कुछ पेड़-पौधों से घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है, वहीं कुछ पेड़-पौधे अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) लाते हैं. इसकी वजह से धन की हानि होती है.
घर में पीपल का पेड़ न लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल का पेड़ लगाना अशुभ होता है. पीपल का पेड़ घर में होने से धन की हानि होती है और मनुष्य पाई-पाई को मोहताज हो सकता है. इसलिए अगर आपके घर में पीपल का पेड़ लगा हुआ है तो उसे किसी मंदिर में लगा दें.
खजूर का पेड़ लगाना अशुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, खजूर के पेड़ को घर में लगाना बेहद अशुभ होता है. जिस घर में खजूर का पेड़ होता है, वहां पर धन की कमी बनी रहती है. साथ ही सिर पर कर्ज भी बढ़ता चला जाता है. इसके अलावा घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी खराब रहने लगता है.
भूल से भी न लगाएं कैक्टस का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कैक्टस का पौधा घर में लगाना अशुभ माना जाता है. कैक्टस का पौधा लगाने से घर में धन टिकता नहीं है. इस वजह से आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं.
बांस का पेड़ लगाना अशुभ
वास्तु शास्त्र और हिंदू धर्म के अनुसार, घर में बांस का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसको घर में लगाने से बनते काम बिगड़ जाते हैं और आपको भारी मुसीबतें घेर लेती हैं. हिंदू धर्म में बांस का इस्तेमाल मृत्यु के समय किया जाता है, जो अशुभ माना जाता है.
बेर का पेड़ लाता है कंगाली
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी गलती से भी घर में बेर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसे घर में लगाने से कंगाली आती है और घर की शांति भंग होती है.