Surya Rashi Parivartan: होने जा रहा है बड़ा ग्रह परिवर्तन, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य
Surya Rashi Parivartan August 2021: यश, मान-सम्मान, आत्मविश्वास के कारक ग्रह सूर्य (Surya) सिंह राशि (Leo) में प्रवेश करने जा रहे हैं. वे 17 अगस्त को सिंह में प्रवेश करेंगे. चूंकि सिंह राशि के स्वामी सूर्य ही हैं, लिहाजा उनका यह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) बहुत ही अहम साबित होगा. सूर्य का अपनी ही राशि में प्रवेश 1 साल बाद हो रहा है, जिसका बड़ा असर सभी राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए यह स्थिति बहुत ही लाभकारी साबित होगी. जानते हैं सूर्य का यह राशि परिवर्तन किन राशियों (Zodiac Signs) के जातकों की जिंदगी में सुख-समृद्धि कारक होगा.
मेष
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन पारिवारिक जीवन और धन के मामलों में बहुत सकारात्मक साबित होगा. उन्हें कहीं से अचानक धन मिल सकता है. संतान के मामलों में भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
वृषभ
इस राशि के जातकों के करियर के लिए अच्छा समय है. नौकरी में बहुप्रतीक्षित परिवर्तन हो सकता है, जो कि लाभकारी साबित होगा. इस दौरान गुस्से पर काबू रखें.
मिथुन
इस राशि के कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. उनके साहस-आत्मविश्वास में बढ़ोतरी अच्छे फैसले कराएगी.
सिंह
सूर्य का गोचर इसी राशि में हो रहा है, जो कि इसके जातकों के लिए बहुत शुभ है. इस राशि वालों को धन लाभ होने के अच्छे योग बन रहे हैं. स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. मान-सम्मान बढ़ेगा. सेहत बेहतर होगी.
तुला
सूर्य का गोचर करियर की समस्याएं दूर करेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा.
वृश्चिक
बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. करियर बेहतर होगा, पदोन्नति मिल सकती है. धन लाभ भी हो सकता है. नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा समय है.
धनु
धनु राशि वालों के लिए भी यह समय बहुत लाभकारी है. संतान के मामले में सुखद समाचार मिल सकता है. मान-सम्मान मिलेगा. आर्थिक लाभ हो सकता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)