Meen Lagna ke Jatak: मीन लग्न के लोग संवेदनशील और चंचल होते हैं, गतिशीलता के साथ ये अपनी दिशा बदलने में जरा भी देरी नहीं करते हैं. इन्हें जल बहुत अच्छा लगता है और ये पित्त प्रधान होते हैं. मीन वालों को मित्र कभी धोखा नहीं देते, भले ही ये मित्र को धोखा दे दें. ये भौतिक सुखों की ओर अधिक प्रयासरत रहते हैं. इन्हें बहुत धन प्राप्त करने की इच्छा होती है. इस लग्न वालों को यदि अवसर मिल जाए तो यह हर हथकंडे से उसका लाभ उठाते हैं. इनकी एक और खूबी होती है कि ये घर से निकलते कहीं के लिए और पहुंच जाते हैं कहीं और.


कभी जटिल तो कभी सरल स्वभाव के होते हैं मीन लग्न वाले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीन का अर्थ होता है मछली. मछली के गुणों को देखें तो वह बहुत ही संवेदनशील होती है,  साथ ही वह चंचल भी होती है. यह हल्की सी हलचल में अपनी दिशा बदल देती है. मछली एक स्थान पर नहीं टिकती है क्योंकि इनकी गतिशीलता बहुत अधिक होती है, इसीलिए उसका कोई घर भी नहीं होता है. परमात्मा ने बहुत अधिक मेहनत करने के लिए इनको नहीं बनाया है. मीन कुंडली में बारहवें स्थान में पड़ने वाली राशि है. द्विस्वभाव की स्त्री राशि है. इसके कारण ऐसे जातकों का स्वभाव कभी जटिल तो कभी सरल होता है. इसे सौम्य राशि भी कहते हैं. यह राशि पूर्वाभाद्रपद के एक चरण, उत्तराभाद्रपद के चार चरण और रेवती नक्षत्र के चार चरण से मिलकर बनी है. मीन लग्न का स्वामी बृहस्पति होता है, इसलिए गुरु को दो राशियों का अधिपत्य प्राप्त है, पहली धनु और दूसरी मीन. मीन लग्न में जन्मे जातकों का स्वभाव और हरकतें मछली की तरह होती हैं. ऐसा जातक पित्त प्रधान होता है. मीन वाले जातक को जल में बहुत अच्छा लगता है. वह जल के अत्यधिक प्रयोग में रुचि लेता है. 


ये भी पढ़ें- Masik Shivratri 2022: ज्येष्ठ माह में कब है मासिक शिवरात्रि, इस दिन भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजा


कैसे होते हैं मीन लग्न के लोग


सभी 12 लग्न के जातकों के बारे में जानने की कड़ी में आज 12वीं मीन लग्न के बारे में विस्तार से जानते हैं. बता दें कि लोगों में लग्न और राशि को लेकर थोड़ा भ्रम हो जाता है. कुंडली में एक लग्न और एक चंद्र राशि होती है. लग्न काफी सूक्ष्म यानी आत्मा है. जिस व्यक्ति की जो भी लग्न होती है, उसका आत्मिक स्वभाव भी वैसा ही होता है.


गुणी और सुंदर होती हैं मीन लग्न की स्त्रियां 


यह बहुत कड़ी मेहनत नहीं कर पाते हैं. हां दिमागी रूप से चाहे जितनी मेहनत करवा लीजिए. साहस और भीरुता का मिश्रित व्यवहार परिलक्षित होता है. मीन वालों को मित्रों का सुख बहुत प्राप्त होता है, इन्हें मित्र कभी धोखा नहीं देते, भले ही यह मित्र को धोखा दे दें. मीन लग्न की स्त्री जातक बहुत गुणी और सुंदर होती हैं और इन्हें पुत्र-पौत्र का सुख प्राप्त होता है. 



अनजाने में भी गुरु का अनादर न करें 


मीन लग्न का स्वामी गुरु मूल त्रिकोण के पंचम भाव में जाकर उच्च का होता है. मीन लग्न के जातकों के लिए आत्मा और कर्म दोनों के स्वामी गुरु होते हैं, इसलिए मीन लग्न वालों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अनजाने में भी उनसे अपने शिक्षक का निरादर न हो जाए. मीन लग्न वालों को वृद्धों की सेवा करने की इच्छा हमेशा रखनी चाहिए. यह सब करने से मीन लग्न वाले को शांति और आत्मबल में वृद्धि होगी. मीन लग्न के जातकों को कभी धन की ओर ज्यादा ध्यान देना नहीं चाहिए.


ये भी पढ़ें- Zodiac Sign: इस राशि के जातकों से जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं धन की देवी मां लक्ष्मी, बस कर लें ये खास उपाय


भोग और ऐश्वर्य से जीने की रहती है इच्छा  


मीन जातकों में उच्च कोटि के भोग और ऐश्वर्य के जीवन जीने की प्रबल इच्छा रहती है. मीन लग्न वाला जातक बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी होता है. मीन का जातक शारीरिक रूप से भले ही खाली हो, आराम कर रहा हो, लेकिन दिमागी रूप से बहुत व्यस्त रहता है. मीन लग्न वाला हमेशा दिमागी रूप से फुर्तीला होता है, इसलिए देखा गया है कि ऐसे जातकों का सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा होता है. यह भौतिक सुखों की ओर अधिक प्रयासरत रहते हैं. इन्हें बहुत धन प्राप्त करने की इच्छा होती है. इस लग्न वाले को यदि अवसर मिल जाए तो यह हर हथकंडे से उसका लाभ उठाता है.


सरकार के आलोचक होते हैं


इस लग्न के लोग सरकार के आलोचक होते हैं. शनि इन लोगों के लिए आय और व्यय का स्वामी है. यदि कुंडली में शनि की स्थिति आय की ओर से अच्छी बने तो यह अधिक आय कराते हैं और यदि व्यय की ओर से स्थिति ज्यादा मजबूत बनती है तो यह खर्च के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी कराती है. यूं तो मीन वालों को नीलम रत्न धारण करना चाहिए किंतु कुंडली दिखाकर ही इस रत्न को धारण करना चाहिए अन्यथा नुकसान भी हो सकता है. इन लोगों के लिए कन्या, कर्क, वृश्चिक, धनु वाले अच्छे मित्र होते हैं. 


मधुमेह रोग की सर्वाधिक संभावना 


मीन लग्न वालों के लिए शुक्र बहुत अच्छे फल नहीं देता है. अगर कुंडली में शुक्र अच्छा या उच्च का हो जाए तो ऐसा जातक शास्त्रीय संगीत में बहुत रुचि लेता है. इस लग्न वालों को आयु के साथ-साथ शक्कर की मात्रा घटाते चलना चाहिए क्योंकि इस लग्न वालों को मधुमेह रोग होने के आसार सर्वाधिक होते हैं. मीन लग्न वालों की कन्याएं बहुत सुशील और गुणवान होती हैं. मीन वाला जातक घर से निकलता है कहीं के लिए और पहुंच जाता है कहीं और. यह अपनी दिशा बदलने मे तनिक भी देरी नहीं करते हैं. मीन जातकों के भाग्य का स्वामी मंगल होता है. इसलिए भाग्य और कोष में वृद्धि के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. प्रायः देखा गया है मीन लग्न वाले व्यक्ति की सत्ता के विपक्षियों के साथ ज्यादा बनती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)