Rahu Dosh: राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, टल जाएगा कष्ट
Rahu Dosh Nivaran Remedies: राहु दोष एक ज्योतिषीय समस्या है, जो आमतौर पर लोगों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है. ज्योतिष विज्ञान में यह माना जाता है कि राहु और केतु दोनों ही ग्रह विशेष रूप से चलते हैं और उनका प्रकोप व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार की परेशानियां ला सकता है.
Rahu Dosh Nivaran Remedies: राहु दोष ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसा दोष है जो व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार की परेशानियां ला सकता है. जब राहु ग्रह किसी अशुभ स्थिति में किसी कुंडली में होता है, तो यह दोष उत्पन्न होता है. इस दोष के कारण व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह व्यक्ति के व्यवसाय, स्वास्थ्य, और पारिवारिक जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, जैसे- व्यवसाय में हानि, पति-पत्नी में मतभेद, स्वास्थ्य समस्याएं आदि इन परेशानियों में से कुछ हैं. राहु दोष को दूर करने के लिए ज्योतिष में विभिन्न उपाय भी सुझाए गए हैं, जिन्हें अनुसरण करके इस दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.
शिवलिंग पर जल चढ़ाना
सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसके साथ ही शिवलिंग पर काले तिल भी अर्पित किए जा सकते हैं.
मंत्र जाप
'ओम रां राहवे नमः' और ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः" मंत्र का जप करने से राहु दोष कम होता है. इस मंत्र का जाप सोमवार और शनिवार को 108 बार करना चाहिए. इससे राहु के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है.
राहु यंत्र
आप राहु यंत्र को अपने घर में स्थापित कर सकते हैं और उस पर रोजाना तिलक लगाना लाभदायक होता है.
कुश जलकर नहाना
राहु के प्रभाव को कम करने के लिए नहाने के पानी में कुश मिलाकर नहाना भी लाभदायक होता है.
अन्न दान
भूखे लोगों को खाना देना, विशेष रूप से दलितों और गरीबों को, राहु को प्रसन्न करता है.
काले कुत्ते को रोटी खिलाना
बुधवार से लेकर 7 दिन तक काले कुत्ते को रोटी खिलाने से राहु का प्रकोप कम होता है.
तिल और लौंग का दान
राहु दोष निवारण के लिए तिल और लौंग का दान भी कारगर माना जाता है.
नीला और काला वस्त्र
राहु दोष को दूर करने के लिए नीला और काला वस्त्र पहनना भी लाभदायक होता है.
पेड़ लगाना
पीपल और बरगद का पेड़ लगाना और उसकी सेवा करना भी राहु दोष को दूर करने में मदद करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)