Rahu Nakshatra Gochar 2022: 14 जून से चमकने जा रही है इन 3 राशियों की किस्मत, `राहु` बरसाएंगे बेशुमार पैसा!
Rahu Nakshatra Parivartan 2022: पापी ग्रह राहु की स्थिति में परिवर्तन जीवन पर बड़ा असर डालता है. हाल ही में राहु ने डेढ़ साल बाद राशि बदलकर मेष राशि में प्रवेश किया है और अब 14 जून को राहु नक्षत्र बदलने जा रहा है.
Rahu Nakshatra Transit 2022: ज्योतिष में राहु को पापी ग्रह माना गया है. राहु-केतु को छाया ग्रह भी कहते हैं. जिस जातक पर राहु-केतु का बुरा असर पड़ जाए, उसका जीवन तबाह हो जाता है. राहु ग्रह 14 जून को नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहा है. अभी राहु मेष राशि और कृत्तिका नक्षत्र में है. 8 दिन बाद राहु भरणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इस नक्षत्र में राहु अगले साल 20 फरवरी 2023 तक रहेगा. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा.
शुभ माना गया है भरणी नक्षत्र
भरणी नक्षत्र में पैदा हुए लोगों की राशि मेष होती है. मेष के स्वामी मंगल ग्रह हैं और इस नक्षत्र के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. ऐसे में इस नक्षत्र में जन्मे जातक पर मंगल और शुक्र दोनों का प्रभाव होता है. जिस काण ये जातक साहसी, निडर, सुख की लालसा रखने वाले, वचन के पक्के और आकर्षक होते हैं.
यह भी पढ़ें: Shani Gochar July 2022: जल्द ही इन 2 राशियों पर शुरू होने वाली है शनि ढैय्या, आपकी राशि तो नहीं है शामिल?
भरणी नक्षत्र के राहु जगाएंगे 3 राशि वालों का सोया भाग्य
राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश और अगले करीब 8 महीनों तक इसी नक्षत्र में मौजूदगी 3 राशि वालों को बेहद शुभ फल देगी. इस दौरान उन्हें धन लाभ होगा, तरक्की मिलेगी. जानते हैं ये लकी राशियां कौनसी हैं-
मेष राशि: मेष राशि वालों को राहु का नक्षत्र परिवर्तन करियर और आर्थिक स्थिति को लेकर लाभ देगा. तरक्की मिल सकती है. आय बढ़ेगी. रुका हुआ धन मिलेगा. पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश धन लाभ कराएगा. उन्हें लाभ के कई मौके मिलेंगे. करियर में तेजी से तरक्की करेंगे. पदोन्नति होगी. यात्रा से खूब पैसा कमाएंगे.
तुला राशि: तुला राशि वालों को राहु का नक्षत्र परिवर्तन धन के मामले में खूब लाभ देगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. ट्रिप पर जा सकते हैं. खुशहाल समय बीतेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)