रक्षाबंधन मनाने का इंतजार खत्म, इस सबसे शुभ मुहूर्त में बांधे भाई को राखी
Raksha Bandhan 2023: भद्रा काल के चलते इस साल रक्षाबंधन मनाने के लिए भाई-बहनों को खासा इंतजार करना पड़ा है. आज 31 अगस्त 2023 को राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त हो गया है.
Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. वैसे सावन पूर्णिमा कल 30 अगस्त 2023 को भी थी लेकिन भद्राकाल के चलते कल देर रात को ही कुछ लोग रक्षाबंधन मना सके. वहीं आज 31 अगस्त 2023, गुरुवार को ही रक्षाबंधन मनाने का सबसे शुभ मुहूर्त है. जो लोग भद्रा काल के डर से कल रक्षाबंधन नहीं मना सके, वो आज यह त्योहार मना सकते हैं. आज भाई को राखी बांधने के लिए सुबह से लेकर शाम तक भी शुभ मुहूर्त है.
31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
वैसे तो 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने का एक शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक था. लेकिन विभिन्न कारणों के चलते जो लोग इतनी सुबह रक्षाबंधन नहीं मना सके हैं, उनके पास आज शाम तक का समय भी है. दरअसल, सावन पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त 2023 की सुबह 07:05 तक ही थी. लेकिन उदयातिथि के चलते आज पूरे दिन भी पूर्णिमा मानी जा रही है. ऐसे में आज रक्षाबंधन मनाना शुभ रहेगा.
आज रक्षाबंधन पर सुकर्मा योग
आज 31 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के दिन सुकर्मा योग बन रहा है. इस योग को शुभ कामों के लिए शुभ माना गया है. यह योग आज शाम 05:42 बजे तक रहेगा. इस कारण आज 31 अगस्त को बहनें अपने भाईयों को शाम 5 बजकर 42 मिनट तक राखी बांध सकेंगी.
राखी बांधते समय इन बातों का रखें ध्यान
रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. ध्यान रहे कि राखी बांधते समय बहनें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. राखी बांधते समय भाई-बहन इस तरह बैठें कि भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रहे. साथ ही रक्षाबंधन स्नान करके, साफ-सुथरे कपड़े पहनकर ही मनाएं. इस दौरान काले या नीले रंग पहनने से बचें. बहन भाई के सिर पर रुमाल रखकर उसका अक्षत, रोली से तिलक करे, आरती उतारे, फिर मुंह मीठा करे और उसके बाद कलाई पर राखी बांधे. फिर भाई बहन का आशीर्वाद ले और उसे भेंट दे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)