Ram Mandir In India:अयोध्या के राम मंदिर की हर जगह चर्चा हो रही है. बता दें कि अयोध्या में ही नहीं बल्कि बिहार में राम लला से जुड़ा एक प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण बड़े ही रोचक तरीके से किया गया है. दरअसल यह बिहार का ऐसा पहला मंदिर है जो नागर शैली द्वारा निर्मित किया गया है. इस सलौना मंदिर का निर्माण 250 साल पहले किया गया था. इस मंदिर से जुड़ी अन्य रोचक बातों के बारे में आइए विस्तार में जानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलौना मंदिर को बनाने के पीछे की कहानी


बता दें कि सलौना मंदिर को बनाने में सवा सौ मिस्त्री की मेहनत थी. साथ ही इसे 8 विशेषज्ञ लोहार ने मिलकर पूरा किया था.


आकर्षित करती हैं मंदिर की कलाकृति


बिहार के बेगूसराय जिला के सलोना स्थित इस राम मंदिर में कई आकर्षक कलाकृति देखने को मिल जाएगी. इस मंदिर की खूबसूरती देखते बनती है. नागर शैली की ये खूबसूरत कलाकृति देखते बनती है. ये मूर्तियां आज भी लोगों को जीवंत कर देती हैं. यह मंदिर ठाकुरबाड़ी हिमालय और बिंध्य पर्वत के बीच बनी है, जो सांस्कृतिक विरासत को सामने लाती है.  


100 ज्यादा दिख जाएंगी कालाकृति


सलोना के ठाकुरबाड़ी मंदिर में लोग 100 ज्यादा नागर शैली की कालाकृति को देख सकते हैं. यहां पर अब पर्व त्योहार में दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं. यह मंदिर जिला मुख्यालय के 35 किलोमीटर दूर बखरी अनुमंडल मुख्यालय से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.


मंदिर की देखभाल के लिए है कमेटी


दरअसल इस नागर शैली से युक्त मंदिर की संरचना उत्कृष्ट मूर्तिकला का एक जीवंत नमूना है. इस मंदिर को सहेजे रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जो निरंतर इस मंदिर की देखभाल करते रहते हैं.


Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर इन 5 दुर्लभ संयोग में कर लें ये कम, संतान प्राप्ति की इच्छा जल्द होगी पूरी
 


Shukra Gochar 2024: सिर्फ ये 3 राशि के लोग अभी से तिजोरी में बना लें जगह, 2 दिन बाद 'धन के दाता' छप्परफाड़ बरसाएंगे पैसा
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)