Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में ही नहीं बिहार में भी 250 साल पुराना राम मंदिर, देखने लायक है यहां की कलाकृति
Ram Mandir In Bihar: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. बता दें कि बिहार में भी राम लला से जुड़ा 250 साल पुराना राम मंदिर है. जिसके निर्माण से जुड़ी कई रोचक बातें सामने आई हैं.
Ram Mandir In India:अयोध्या के राम मंदिर की हर जगह चर्चा हो रही है. बता दें कि अयोध्या में ही नहीं बल्कि बिहार में राम लला से जुड़ा एक प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण बड़े ही रोचक तरीके से किया गया है. दरअसल यह बिहार का ऐसा पहला मंदिर है जो नागर शैली द्वारा निर्मित किया गया है. इस सलौना मंदिर का निर्माण 250 साल पहले किया गया था. इस मंदिर से जुड़ी अन्य रोचक बातों के बारे में आइए विस्तार में जानें.
सलौना मंदिर को बनाने के पीछे की कहानी
बता दें कि सलौना मंदिर को बनाने में सवा सौ मिस्त्री की मेहनत थी. साथ ही इसे 8 विशेषज्ञ लोहार ने मिलकर पूरा किया था.
आकर्षित करती हैं मंदिर की कलाकृति
बिहार के बेगूसराय जिला के सलोना स्थित इस राम मंदिर में कई आकर्षक कलाकृति देखने को मिल जाएगी. इस मंदिर की खूबसूरती देखते बनती है. नागर शैली की ये खूबसूरत कलाकृति देखते बनती है. ये मूर्तियां आज भी लोगों को जीवंत कर देती हैं. यह मंदिर ठाकुरबाड़ी हिमालय और बिंध्य पर्वत के बीच बनी है, जो सांस्कृतिक विरासत को सामने लाती है.
100 ज्यादा दिख जाएंगी कालाकृति
सलोना के ठाकुरबाड़ी मंदिर में लोग 100 ज्यादा नागर शैली की कालाकृति को देख सकते हैं. यहां पर अब पर्व त्योहार में दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं. यह मंदिर जिला मुख्यालय के 35 किलोमीटर दूर बखरी अनुमंडल मुख्यालय से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
मंदिर की देखभाल के लिए है कमेटी
दरअसल इस नागर शैली से युक्त मंदिर की संरचना उत्कृष्ट मूर्तिकला का एक जीवंत नमूना है. इस मंदिर को सहेजे रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जो निरंतर इस मंदिर की देखभाल करते रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)