Ram Mandir Ayodhya:22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस तारीख का लोगों को सालों से इंतजार था. प्राण प्रतिष्ठा से पहले के कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है. 18 जनवरी यानी कल पूर्व पांच दिवसीय अनुष्ठान में गणेश अंबिका पूजा की जाएगी. हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ज्योतिष के अनुसार गणेश अंबिका पूजन पर 5 अद्भुत योग बनने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


18 जनवरी को होगा गणेश अंबिका पूजन


 


हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. पौष महीने में 18 जनवरी को मासिक दुर्गाष्टमी को मनाई जाएगी. इसी दिन राम मंदिर ही गणेश अंबिका पूजा की जाएगी. इस पूजा में भगवान गणेश और मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की जाएगी. ये पूजन करने से कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है. इसके चलते राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले 5 दिवसीय अनुष्ठान में विधिवत गौरी अंबिका की पूजा की जाएगी. 


 


बनेंगे 5 अद्भुत संयोग


 


ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक 18 जनवरी को सिद्ध योग, बव और बालव, साध्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, भद्रावास योग बन रहा है। इस दिन भगवान गणेश और जगत जननी मां गौरी की पूजा करने से अक्षय फल मिलेगा.


 


जानें अद्भुत संयोग का समय


 


1. सिद्ध योग दोपहर 02 बजकर 48 मिनट पर बन रहा है.


2. साध्य योग का निर्माण 08 बजकर 44 मिनट पर होगा.


3. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 15 मिनट से रात 02 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.


4. भद्रावास योगका निर्माण सुबह 09 बजकर 22 मिनट पर होगा.


5. बव और बालव करण का निर्माण सुबह 09 बजकर 23 मिनट पर होगा.


 


पंचाग के अनुसार मुहूर्त


 


1.ब्रह्म मुहूर्त:  सुबह 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.


2.विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से 02 बजकर 59 मिनट तक रहेगा.


3.गोधूलि मुहूर्त: शाम 05 बजकर 46 मिनट से 06 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.


4.निशिता मुहूर्त: रात्रि 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)