Samudra Shastra: आपने अपने आसपास कई ऐसे लोग देखे होंगे, जिनके हाथ में 6 उंगलियां होती है. आप अक्सर इसे कोई शारीरिक विकार मानकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथ में 6 उंगली होने के पीछे कई खास संकेत छिपे होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में इस बारे में उल्लेख किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) बुध के प्रभाव के कारण 6 उंगलियों वाले लोग तीव्र बुद्धि वाले माने जाते हैं. ऐसे लोग सभी क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करते हैं. इन लोगों के कार्य करने की क्षमता बाकी लोगों के मुकाबले तेज होती है. 


माने जाते हैं भाग्यशाली


हाथ में 6 उंगली वाले लोगों को भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोग अक्सर दूसरों के काम की आलोचना करते हैं, जिससे उन्हें अपने कार्यों में सुधार करने में मदद मिलती है. हालांकि कई बार उनकी यह आदत उल्टी भी पड़ जाती है. 


कार्यों में बनाए रखते हैं संतुलन


सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) के अनुसार हाथ में 6 उंगलियां रखने वाले अपने विभिन्न कार्यों में संतुलन बनाए रखने में महारत रखते हैं. वे दिमाग से काफी तेज माने जाते हैं और अपनी बुद्धि का सदुपयोग करना जानते हैं.


घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन


धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक ऐसे लोगों को घूमने फिरने का काफी शौक होता है. हाथ में 6 उंगलियों वाले लोग अपनी मेहनत और ईमानदारी से पैसा कमाना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अच्छे खिलाड़ी और कलाकार भी सिद्ध होते हैं. 


ये भी पढ़ें- Astrology Tips: आर्थिक तंगी से रहते हैं परेशान? घर के आसपास लगाएं ये 5 पौधे, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा


बुध और शुक्र का होता है प्रभाव


समुद्र शास्त्र (Samudrik Shastra) में कहा गया है कि जिन लोगों के हाथ या पैर की छोटी उंगली के पास अतिरिक्त उंगली होती है उस पर बुध पर्वत का अधिक प्रभाव रहता है. वहीं जिन लोगों के अंगूठे के पास अतिरिक्त उंगली होती है, उस पर शुक्र पर्वत का अधिक प्रभाव रहता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 



LIVE TV