Sawan 2023: सावन में भोलेनाथ को सही विधि से लगाएं चंदन, दिन दोगुनी रात चौगुनी मिलेगी तरक्की; जानें तरीका
Chandan Ke Upay: सावन की शुरूआत हो चुकी है. इस साल अधिक मास के कारण सावन एक नहीं बल्कि पूरे दो महीने का है, जिसमें से एक माह की समाप्ति हो चुकी है. सावन में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग कई उपाय करत हैं. ऐसे में चंदन अर्पित करके भी भगवान शिव का आशीर्वाद पाया जा सकता है.
Sawan Month Upay: सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में भगवान शिव को चंदन अर्पित करना शुभ माना जाता है. बता दें कि भगवान भोलेनाथ को चंदन के लेप का अर्पण आज से नहीं बल्कि युगों-युगों से किया जा रहा है, जिसे लोग अब भी मानते हैं, दरअसल चंदन में शीतलता पाई जाती है. इसकी वजह से भगवान भोलेनाथ पर चंदन का लेप लगाया जाता है. कहते हैं इसी वजह से भोलेनाथ को शीतलता का प्रतीक भी माना जाता है. सावन के महीने में शिवलिंग पर चंदन का लेप लगा कर जगत के प्राणियों को भगवान भोलेनाथ शांत चित्त रहने का संदेश देते हैं.
भगवान भोलेनाथ को कैसे लगाएं चंदन?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव को सही विधि से चंदन अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कहते हैं इससे वे जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. सावन में शिवलिंग पर चंदन अर्पण करने से सुख-समृद्धि दोनों की ही प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, व्यक्ति के जीवन की सारी मुसीबतें भी दूर होती हैं.
महादेव को चंदन इतना प्रिय है कि उन पर यह अर्पण करने से उनकी कृपा हमेशा व्यक्ति पर बनी रहती है. साथ ही, तरक्की के नए रास्ते भी खुल जाते हैं. लेकिन भगवान शिव को चंदन अर्पित करने का फल तभी मिलता है, जब उसे सही विधि से लगाया जाए. जानें भोलेनाथ को चंदन अर्पित करने का सही तरीका.
इस विधि-विधान से करें चंदन अर्पित
शिवलिंग पर चंदन का तिलक पूरे विधि-विधान ले लगाया जाता है. इसके लिए सबसे पहले दाएं हाथ के अंगूठे का प्रयोग करते हुए नीचे से ऊपर की तरफ अंगुली को बढ़ाते हुए फिर बाएं ओर से शुरू करते हुए दाएं ओर तिलक लगाना चाहिए. फिर तीसरी रेखा अंगूठे से दाएं ओर से शुरू कर के बाएं की तरफ लगाना चाहिए.
शिवलिंग पर लगाए गए इस तिलक को त्रिपुंड कहा जाता है, इस त्रिपुंड में तीन रेखाएं होती है. कहते हैं सावन के महीने में त्रिपुंड लगाने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है. इसके साथ ही सभी पाप धुल जाते हैं.
Surya Gochar 2023: 17 अगस्त से इन राशि वालों का पार्टी टाइम, 30 दिन तक खूब कमाएंगे नेम-फेम और पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)