Sawan Shivling Puja: हिंदू धर्म में हर माह का अपना महत्व है. आषाढ़ माह के बाद सावन का महीना शुरू हो जाएगा. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस माह में की गई विधि-विधान से पूजा का विशेष महत्व है. इस बार सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस माह में लोग घर में ही शिवलिंग की स्थापना करते हैं. और घर में ही पूजा कर लेते हैं. लेकिन कई बार पूरी जानकारी न होने के कारण घर में शिवलिंग रखते समय कई गलतियां कर देते हैं, जिसका अशुभ प्रभाव व्यक्ति को झेलना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिषीयों के अनुसार भगवान शिव को बहुत ही कृपालु और दायलु इंसान कहा जाता है. लेकिन जब महादेव को क्रोध आता है, तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता है. इसलिए घर में शिवलिंग की स्थापना करते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इन नियमों का सही से पालन न करने पर व्यक्ति पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ता है. आइए जानें घर में शिवलिंग स्थापित करने के इन नियमों के बारे में. 


घर में शिवलिंग पूजा के जरूरी नियम


साइज में छोटा हो शिवलिंग


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में शिवलिंग की स्थापना करते समय इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग का साइज हमेशा छोटा ही होना चाहिए. अंगूठे के साइज के बराबर शिवलिंग रखें. इसके साथ ही, मंदिर में शिवलिंग अकेले नहीं रखें. साथ में, शिव परिवार की एक फोटो अवश्य लगवाएं. 


हमेशा रहे जलधारा 
इतना ही नहीं, ऐसी भी मान्यता है कि शिवलिंग पर हर समय ऊर्जा का संचार होता रहता है. इसलिए उस ऊर्जा को शांत करने के लिए शिवलिंग पर जलधारा रहनी चाहिए. 


संख्या का भी रखें ध्यान


शास्त्रों में इस बात का भी वर्णन किया गया है कि घर के मंदिर में भगवान की कितनी मूर्तियां होनी चाहिए. शिवपुराण में बताया गया है कि घर में  सिर्फ एक ही शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए. एक से ज्यादा शिवलिंग रखना अशुभ माना गया है. 


दिशा का रखें खास ध्यान


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में शिवलिंग की दिशा का भी खास ध्यान रखना चाहिए. शिवलिंग की जलधारा की दिशा उत्तर की ओर होना शुभ माना गया है. 


नियमित करें पूजा 


अगर आप घर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं, तो इसकी पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए. साथ ही, अभिषेक भी जरूर करें. ऐसा करने से विशेष रूप से फल की प्राप्ति होती है और सभी संकट दूर हो जाते हैं. 



नाग भी जरूर रखें


मान्यता है कि घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग को रखना शुभ माना गया है. साथ ही, ऐसा भी कहते हैं कि घर में जिस धातु का शिवलिंग रखा जाता है, उसी धातु का नाग भी शिवलिंग पर लिपटा होना चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 


Maa Lakshmi Upay: कौड़ियों के इन उपायों से बदल जाएगी किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा से तिजोरी में नहीं कभी खत्म नहीं होगा धन
 


Leo July 2022 Monthly Horoscope: जुलाई 2022 में सफलता के झंडे गाड़ेंगे इस राशि के लोग, बस करना होगा ये एक काम!