Shadi Muhurat 2023: 2 दिन बाद शुरू हो जाएंगी शादियां, जानें साल 2023 में कितने हैं विवाह के शुभ मुहूर्त
Vivah Muhurat 2023: नये साल का पहला महीना जनवरी अपना लगभग आधा सफर तय कर चुका है. ऐसे में इस साल शादी के गठबंधन में बंधने वाले लोगों को शुभ मुहूर्त का इंतजार है. ऐसे में दो दिन बाद यानी कि 15 जनवरी से शादी की शहनाई बजाने की तैयारी कर लें.
Auspicious Muhurat in 2023: सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी. साल 2023 में शादी के कुल 63 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं. ऐसे में विवाह करने के इच्छुक लोगों के लिए इस साल कुल 63 दिन हैं. साल के पहले महीने यानी कि जनवरी की बात करें तो इस माह कुल 9 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. हालांकि, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह कार्य वर्जित रहेंगे, क्योंकि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. ऐसे में सभी शुभ व मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. वहीं, देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के योग निद्रा का त्याग करने के साथ ही विवाह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.
शुभ मुहूर्त
जनवरी 2023- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी
फरवरी 2023- 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 फरवरी
मार्च 2023- 1, 5, 6, 9, 11 और 13 मार्च
मई 2023- 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई
जून 2023- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून
नवंबर 2023- 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर
दिसंबर 2023- 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर
शुभ मुहूर्त नहीं- अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)