Shani Sade Sati se bachne ke upay: शनि ग्रह का राशि बदलना राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या शुरू करता है. साथ ही कुछ राशियों को इनसे मुक्ति भी देता है. शनि ऐसे ग्रह हैं, जो जिस राशि में रहते हैं, उस पर तो अहम असर डालते ही हैं, उससे एक आगे और एक पीछे की राशि पर भी बड़ा असर डालते हैं. 29 अप्रैल 2022 को शनि ढाई साल बाद राशि बदलने जा रहे हैं. इसका सबसे ज्‍यादा असर उन राशियों पर होगा, जिन पर साढ़े साती-ढैय्या शुरू होगी या खत्‍म होगी. 


इस राशि पर शुरू होगी साढ़ेसाती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि के अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करते ही मीन राशि के जातकों पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी और धनु राशि वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. ऐसे में मीन राशि के जातकों का चिंतित होना लाजिमी है क्‍योंकि साढ़े साती साढ़े सात साल तक चलती है. ऐसे में इन लोगों के लिए जरूरी है कि वे साढ़े साती के बुरे असर से बचने के लिए अभी से कुछ उपाय करना शुरू कर दें. 


यह भी पढ़ें: Palmistry: बीमारियों पर पानी की तरह बहता है इन लोगों का पैसा, हथेली में करें चेक


साढ़े साती में खूब राहत देते हैं यह उपाय 


शनि कर्मों के मुताबिक फल देने वाले देवता हैं इसलिए उनके प्रकोप से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि अच्‍छे कर्म किए जाएं. इसके लिए दान-पुण्‍य करना और असहाय, मेहनतकश लोगों की मदद करना सबसे कारगर तरीका है. ऐसा करने वालों से शनि देव हमेशा प्रसन्‍न रहते हैं. 


- जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है वो लोग शनिवार को किसी गरीब व्‍यक्ति को काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने का दान करें. 


- मजदूरों, महिलाओं, दिव्‍यांगों की मदद करें. गलती से भी ना तो इनका अपमान करें और ना ही इन पर अत्‍याचार करें. 


- साढ़े साती और ढैय्या से राहत पाने के लिए हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाना भी बहुत लाभ देता है. इससे कई समस्‍याएं खत्‍म होती हैं और आर्थिक उन्‍नति होती है. 


- शनिवार को 'ऊं प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' और 'ऊं शं शनिश्चरायै नमः' मंत्रों का जाप करना आपको सकारात्‍मकता से भर देगा. साथ ही शनि देव की कृपा से हर काम आसानी से बनने लगेगा. 


- शनि के प्रकोप से राहत पाने का सबसे अच्‍छा तरीका है संकटमोचक हनुमान की शरण में चले जाना. इसके लिए शनिवार को हनुमान चालीसा या सुंदरकांड पढ़ें. गरीबों को दान दें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)