Shani Jayanti Upay in Hindi: शनि देव जिस व्‍यक्ति पर प्रसन्‍न हो जाएं तो उसके वारे न्‍यारे कर देते हैं, वहीं उनकी नाराजगी जीवन तबाह कर देती है. इस बार 30 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी और यह दिन शनि देव की कृपा पाने का सबसे अच्‍छा मौका होता है. इस दिन की गई शनि देव की पूजा और उपाय बहुत लाभ देते हैं. शनि जयंती ज्‍येष्‍ठ महीने की अमावस्‍या को पड़ रही है. इस दिन सोमवार होने से यह सोमवती अमावस्‍या होगी. 


बन रहे हैं 2 शुभ योग 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 मई, शनि जयंती पर 2 बेहद शुभ योग बन रहे हैं. ये शुभ योग सुकर्मा योग और सर्वार्थ ​सिद्धि योग हैं. इन योग में भगवान शनि की विधि-विधान से पूजा करने से सारे कष्‍ट भी दूर होंगे और मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. 30 मई को सुबह 07:12 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग शुरु होगा जो कि अगले दिन 31 मई को सुबह 05:24 बजे तक रहेगा. यह योग शनि देव की पूजा करने के लिए सबसे शुभ है. वहीं 30 मई के सूर्योदय से लेकर रात 11:39 बजे तक सुकर्मा योग भी रहेगा. यह योग शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है. 


य‍ह भी पढ़ें: Weekly Horoscope: ये हैं इस हफ्ते की लकी राशियां, मिलेगा अचानक पैसा! पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल


शनि जयंती के दिन जरूर करें यह काम 


शनि जयंती के दिन शनि देव की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. शनि मंदिर जाकर उन्‍हें तेल, फूल, काले तिल, उड़द आदि चढ़ाने चाहिए. तेल का दीपक जलाएं. इस दिन शनि चालीसा का पाठ जरूर करें. लेकिन इसके साथ जरूरी है कि ऐसे काम जरूर करें जो शनि देव को पसंद है. जैसे- असहाय, गरीबों की मदद करें. उन्‍हें भोजन कराएं, सामर्थ्‍य के अनुसार दान दें. शनि देव कर्मों के अनुसार फल देने वाले देवता हैं, इसलिए अच्‍छे काम करना आप पर उनकी कृपा बरसाएगा. यहां तक कि ये उपाय शनि की साढ़े साती और ढैय्या तक में राहत दिलाते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)