Shani Vakri 2022 impact on Sade Sati Dhaiyaa Zodiacs: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि को कर्मफलदाता कहा गया है. यानी कि शनि कर्मों के मुताबिक फल देने वाले देवता हैं इसलिए लोग शनि देव से बहुत डरते हैं. यदि शनि की टेढ़ी नजर पड़ जाए तो व्‍यक्ति का जीवन बर्बाद होने में समय नहीं लगता है. 5 जून से कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे शनि सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेंगे. वहीं 5 राशि वालों पर वक्री शनि का असर कुछ ज्‍यादा ही रहेगा क्‍योंकि इन राशियों पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है. 


शनि की है इन 5 राशि वालों पर विशेष नजर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय 5 राशियां शनि की महादशा झेल रही हैं. कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. ऐसे में 5 जून से शनि के वक्री होते ही इन राशि वालों की जिंदगी पर बड़ा असर देखने को मिलेगा. इस दौरान अच्‍छे कर्म करने से शनि के दुष्‍प्रभावों से राहत मिलेगी. 


कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले जातकों के लिए वक्री शनि मुसीबतें बढ़ाने वाले साबित होंगे. इस राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. इन लोगों की आर्थिक स्थिति, सेहत, कामकाज को लेकर सावधान रहना चाहिए. यह समय धन हानि करवा सकता है. सेहत संबंधी समस्‍याएं दे सकता है. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि पर भी शनि की ढैय्या चल रही है. शनि के वक्री होते ही इस राशि के जातकों की मैरिड लाइफ पर असर पड़ सकता है. बात-बात पर गुस्‍सा आएगा. अहंकार की भावना हावी रहेगी. बेहतर होगा कि यह समय धैर्य से निकालें. 


मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. ऐसे में वक्री शनि जॉब और करियर में समस्‍याएं दे सकते हैं. इसलिए इस दौरान संभलकर चलें. मेहनत करते रहें, कुछ समय बाद फल जरूर मिलेगा. इस दौरान अपने कर्म अच्‍छे रखें. 


यह भी पढ़ें: Palmistry: इन लोगों पर बरसती है महालक्ष्‍मी की कृपा! हाथ की ये रेखाएं दिलाती हैं बेशुमार दौलत


कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि पर भी साढ़े साती चल रही है. इस समय शनि कुंभ राशि में ही हैं और अब वक्री चाल चलेंगे, लिहाजा सबसे ज्‍यादा सावधान इन्‍हीं राशि वालों को रहना होगा. निवेश बहुत सोच-समझकर करें. लेन-देन में भी सावधानी रखें. वरना नुकसान हो सकता है. 


मीन राशि (Pisces)- मीन शनि के जातक भी साढ़े साती झेल रहे हैं. शनि वक्री रहने के दौरान इन जातकों के करियर और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकते हैं. इसलिए सोच-समझकर खर्च करें. जीवनसाथी से विवाद न करें. गलत काम न करें. व्‍यापारियों को समस्‍या हो सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)