Shaniwar Ke Upay:  शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. हिंदू शास्त्रों में शनिदेव को कर्मफल दाता और न्याय का देवता कहा गया है. कहा जाता है कि अगर शनिदेव नाराज हो गए तो वो आपको राजा से रंक बना देते हैं और खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. लेकिन शनिदेव को खुश करना आसान नहीं हैं. सच्ची निष्ठा और पवित्र ह्रदय से किए गए काम से ही शनिदेव प्रसन्न होते हैं.  इसके अलावा शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनि देव की कृपा आती हैं और वो आपके जीवन के सभी कष्टों को दूर करते हैं. वहीं अगर शनिदेव नाराज हो जाते हैं तो मनुष्य पर कई तरह के संकट आते हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका बना हुआ काम भी बिगड़ जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खासकर शनिवार को तो कुछ न कुछ नुकसान जरूर होता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आपको शनि को शांत करने के लिए कुछ उपाय करने के साथ विशेष पूजन विधि से शनिदेव को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए.  आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहें हैं जिसे शनिवार के दिन करने से आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. 


शनिवार के अचूक उपाय (Shaniwar Ke Upay)


- शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. 


- ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें, फिर पीपल को छूकर प्रणाम करते हुए सात परिक्रमा करें. 


- शनिवार के दिन भिखारियों को काले उड़द का दान करें. 


- शनिवार की शाम को अपने घर में गूगुल का धूप जलाएं. 


- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन जल में काले उड़द को प्रवाहित करें. 


- शनिवार को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है. 


- शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और ऐसी जगह जहां हल न चला हो वहां गाड़ दें.  इससे भी आप पर शनिदेव की कृपा बरसेगी. 


- शनिवार की रात में रक्त चन्दन से ‘ऊं ह्वीं’ भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है. 


- शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की सभी रूकावटें दूर होती हैं. 


न्याय और कर्मफल के देवता हैं शनिदेव


शनिदेव को न्याय और कर्मफल का देवता भी माना जाता है. जो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार अच्छा फल तथा बुरा फल प्रदान करते हैं.  इसलिए शनिदेव को कभी भी नाराज न करें. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)