Shankh Significance: घर में शंख लाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज
सनातन धर्म में शंख (Shankh) का बहुत महत्व माना गया है. भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के शस्त्र शंख को घर में रखने से पहले कुछ बातों को जान लेना बेहद आवश्यक होता है (Shankh Significance).
नई दिल्ली. घर में शंख (Shankh) रखना शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु (Lord Vishnu) शंख को धारण करते हैं. अध्यात्म में शंख की ध्वनि (Shankh Sound) ओम ध्वनि के समान मानी गई है. सनातन धर्म में शंख को पूजनीय माना जाता है. शंख की ध्वनि से घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) नष्ट होती है.
शंख को घर में रखने से पहले जान लें ये बातें
शंख (Shankh) को जीव के आत्मा से जुड़ने का प्रतीक माना जाता है. जानिए, भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के शस्त्र शंख को घर में रखने से पहले किन बातों को जान लेना (Shankh Significance) बेहद आवश्यक होता है.
यह भी पढ़ें- Naga Baba: ब्रह्म मुहूर्त में 17 शृंगार करते हैं नागा साधु, संन्यास लेने से पहले बनना पड़ता है नपुंसक
शंख का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में शंख (Shankh) रखना बेहद लाभकारी होता है. जिस घर के पूजाघर में शंख रखा होता है, उस घर में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का वास होता है. इसके अलावा शंख की ध्वनि (Shankh Sound) से घर में पवित्रता आती है और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) दूर हो जाती है. घर में शंख होने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) भी प्रसन्न रहती हैं और कभी धन की कमी से जूझना नहीं पड़ता है.
शंख के बारे में जानें ये बातें
1. अगर आप घर में शंख (Shankh At Home) लाना चाह रहे हैं तो कभी भी सिर्फ एक शंख न लाएं.
2. घर में हमेशा दो शंख लाएं. घर में एक शंख लाना अशुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Saphala Ekadashi 2021: 9 जनवरी को है सफला एकादशी, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें
3. एक शंख का इस्तेमाल पूजा के लिए किया जाता है. इस शंख को पीले कपड़े में लपेटकर रख देना चाहिए.
4. दूसरे शंख का इस्तेमाल ध्वनि (Shankh Sound) से घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए किया जाता है.
5. ध्वनि वाले शंख को बजाने से पहले हमेशा गंगाजल से शुद्ध कर लेना चाहिए.
6. ध्वनि वाले शंख को हमेशा सफेद कपड़े में लपेटकर पूजाघर में रखना चाहिए.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO