Saphala Ekadashi 2021: 9 जनवरी को है सफला एकादशी, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें
Advertisement
trendingNow1822999

Saphala Ekadashi 2021: 9 जनवरी को है सफला एकादशी, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें

सफला एकादशी (Saphala Ekadashi 2021) 9 जनवरी यानी शनिवार को है. पुराणों में सफला एकादशी व्रत (Saphala Ekadashi Vrat) को लेकर कई नियम बताए गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सफला एकादशी व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

सफला एकादशी 2021

नई दिल्ली. पौष मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी (Saphala Ekadashi 2021) कहते हैं. इस बार साल 2021 की पहली एकादशी 9 जनवरी, शनिवार (Saphala Ekadashi 2021 Date) को है. हिन्दू धर्म में सफला एकादशी का बहुत महत्व है.

  1. 9 जनवरी को है सफला एकादशी
  2. इस दिन भगवान विष्णु की होती है पूजा
  3. सफला एकादशी व्रत के हैं कुछ नियम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) पर भगवान विष्णु  (Lord Vishnu) की विधि-विधान से पूजा करने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मोक्ष (Moksh) की भी प्राप्ति होती है.

सफला एकादशी के व्रत में क्या करें और क्या नहीं

पुराणों में सफला एकादशी व्रत (Saphala Ekadashi Vrat) को लेकर कई नियम बताए गए हैं. इस दिन कुछ कार्यों को करना अशुभ माना गया है तो वहीं कुछ कार्यों को करना बेहद शुभ माना गया है (Saphala Ekadashi Dos And Donts). आज हम आपको बताएंगे कि सफला एकादशी व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 7 January 2021: इन राशिवालों के लिए आज का दिन है बहुत शुभ, बहुत कम बनते हैं ऐसे योग

सफला एकादशी के दिन न करें ये काम

1. शास्त्रों के अनुसार, एकादशी के दिन चावल का सेवन वर्जित माना गया है. एकादशी के दिन चावल के सेवन से इंसान का जन्म रेंगने वाले जीव के रूप में होता है. इस दिन गलती से भी चावल का सेवन न करें.

2. एकादशी के दिन मांस-मदिरा और किसी भी नशीली वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि एकादशी के दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से मृत्यु के पश्चात नरक की प्राप्ति होती है.

3. एकादशी के दिन पति-पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए.

4. एकादशी के दिन व्यक्ति को लड़ाई-झगड़े और अपशब्द नहीं बोलने चाहिए.

5. मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन शाम के समय सोना अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर और दुकान में बार-बार चोरी से हैं परेशान तो आजमाएं ये उपाय

सफला एकादशी के दिन करें ये काम

1. एकादशी के दिन मंदिर में या गरीब को दान देना चाहिए.

2. इस दिन गंगा में स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. संभव हो तो गंगा में स्नान अवश्य करें.

3. अगर आपको विवाह संबंधी समस्याएं हैं तो एकादशी के दिन केसर, हल्दी और केले का दान करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह संबंधी समस्याएं समाप्त होती हैं.

4. एकादशी के दिन सच्चे मन से भगवान विष्णु का व्रत रखने से धन, मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

5. एकादशी का व्रत जरूर रखें. एकादशी पर व्रत रखने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news