नई दिल्ली: हिंदू धर्म शास्त्रों में सूर्य (Sun) को सभी ग्रहों का राजा कहा गया है. वहीं मंगल (Mars) को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल और सूर्य को आपस में मित्र ग्रह माना जाता है.


6 सितंबर तक रहेंगे इस राशि में


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष के मुताबिक सूर्य (Sun) और मंगल ग्रह (Mars) दोनों इस समय सिंह राशि (Leo) में हैं. उनकी यह युति 6 सितंबर तक बनी रहेगी. उनकी इस युति से दो राशियों को अगले 5 दिनों तक जबरदस्त लाभ होने जा रहा है. आइये जानते हैं कि वे दोनों राशियां कौन सी हैं और उन्हें क्या लाभ होने वाले हैं. 


नए काम की शुरुआत के लिए शुभ योग


वृश्चिक राशि (Scorpio): दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. प्रमोशन या आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे. किसी नए काम की शुरुआत के लिए सूर्य गोचर लाभकारी रहेगा. लेन- देन के लिए समय शुभ है. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ है. मान- सम्मान मिलेगा. कार्यों में सफलता मिलेगी.


ये भी पढ़ें- Mehandipur Balaji Temple से घर नहीं ला सकते प्रसाद, जानिए क्या है रहस्य?


भाई-बहन से मिल सकती है आर्थिक मदद


मिथुन राशि (Gemini): परिवार से अचानक शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. भाई-बहन से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा. कार्यों में सफलता के योग बन रहे हैं. भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ रहेगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


LIVE TV