Solar Eclipse in USA 2024: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल महीने में लगने जा रहा है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और दुनिया के कई देशों में यह सूर्य ग्रहण नजर आएगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण में कुछ समय के लिए पूरी तरह अंधेरा छा जाता है. उस पर यह सूर्य ग्रहण इसलिए भी मुश्किल बढ़ाने वाला है क्‍योंकि यह पिछले 50 सालों का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. जाहिर है इसका असर भी ज्‍यादा होगा. सूर्य ग्रहण वैसे तो खगोलीय घटना है लेकिन हिंदू धर्म में इसे अशुभ माना गया है. ग्रहण का सूतक काल होता है और सूतक काल के दौरान कुछ भी खाने-पीने, पूजा-पाठ, शुभ कार्य करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण का असर और सूतक काल क्‍या होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में मान्‍य नहीं होगा सूतक काल 


8 अप्रैल को लगने जा रहा साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, लिहाजा इसका सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा. इसलिए 8 अप्रैल को भारत में पूजा-पाठ समेत आद‍ि कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे. 


...लेकिन अमेरिका में होगी मुसीबत 


8 अप्रैल को लग रहा सूर्य ग्रहण अमेरिका में समस्‍या दे सकता है. दरअसल, इस सूर्य ग्रहण का अमेरिका में काफी प्रभाव रहेगा. खबरों के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान अंधेरा होने की शुरुआत मैक्सिको से होगी और फिर संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के अन्‍य राज्‍यों में अंधेरा छाएगा. अमेरिका के कुछ हिस्‍सों में तो पूरी तरह अंधेरा छा जाएगा. इस दिन रिंग ऑफ फायर बनने की पूरी संभावना है. ग्रहण के दौरान अंधेरे के चलते यातायात, सोलर पॉवर के उपयोग में समस्‍या आ सकती है. 


अमेरिकी सरकार कर रही इंतजाम 


एक ओर ग्रहण के दौरान अंधेरे के चलते यातायात समेत सभी व्‍यवस्‍थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए अमेरिकी सरकार तैयारी कर रही है. खबरों के अनुसार अमेरिकी सरकार 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण के दिन स्‍कूलों में छुट्टी की घोषणा भी कर सकती है या प्रभावित इलाकों में बच्‍चों को स्‍कूल आने से मना कर सकती है. इसके लिए संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के जिन इलाकों में सूर्य ग्रहण के कारण पूरी तरह अंधेरा होने की संभावना है, वहां इस महत्‍वपूर्ण खगोलीय घटना को देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग जुट सकते हैं. ऐसे में खाद्य आपूर्ति समेत बाकी बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम भी अमेरिकी सरकार कर रही है. साथ ही सीधे आंखों से ग्रहण ना देखने के प्रति जागरुक कर रही है. 


इन जगहों पर नजर आएगा सूर्य ग्रहण 


यह सूर्य ग्रहण कनाडा, मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका के कुछ भागों के साथ- साथ कई अमेरिकी राज्‍यों में दिखाई देगा. संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू हैम्पशायर, इंडियाना, मिसौरी, इलिनोइस, टेक्सास, केंटकी, ओहियो, वर्मोंट, ओक्लाहोमा, मेन, पेंसिल्वेनिया, अर्कांसस, और न्यूयॉर्क में दिखाई देगा. इसके अलावा मिशिगन औप टेनेसी समेत कुछ राज्‍यों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.