नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो अपनी शादी (Marriage) को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं होते. उन्हें अकेले रहना और अपनी शर्तों पर जीवन जीना बहुत पसंद होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं कई ऐसे भी लोग होते हैं. जो जीवन को स्थायित्व देने के लिए शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक 4 ऐसी राशियां होती हैं. जिनके वाहक शादी के विचार को पसंद करते हैं और जल्द ही विवाह करने की इच्छा रखते हैं. आइये जानते हैं कि वे कौन सी 4 राशियां हैं. जिनके जल्द विवाह (Marriage) की संभावना है. 


अपने दम पर संभलने की आदत


कन्या राशि वाले लोगों को चीजों को अपने दम पर संभालने की आदत होती है. वे ऐसे किसी व्यक्ति को चाहते हैं जो उन्हें आराम दे और हमेशा उनकी पीठ थपथपाए. वे अत्यधिक मेहनती होते हैं, इसलिए उन्हें लाड़-प्यार की बड़ी जरूरत होती है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए उनकी जल्दी शादी (Marriage) होने की संभावना होती है.


बेहद सामाजिक होते हैं ऐसे लोग


मिथुन राशि वाले लोग बेहद सामाजिक होते हैं. इस राशि के लोगों को दूसरे लोगों से मिलना-जुलना बहुत पसंद होता है. वे ऐसे लोगों से घिरे रहना पसंद करते हैं, जिनसे वो प्यार करते हैं. जब शादी (Marriage) की बात आती है तो वो जल्दी शादी करने के इच्छुक होते हैं. इसकी वजह ये है कि उन्हें एक साथी और सपोर्ट सिस्टम की जरूरत महसूस होती है.


ऐसे लोग महसूस करते हैं अकेलापन 


तुला राशि के लोग दूसरे लोगों को इतना प्यार देते हैं कि वो अकेलापन महसूस करने लगते हैं. वो जल्दी शादी करना पसंद करते हैं. घर में जब शादी की बात आती है तो वे चाहते हैं कि कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो उन्हें लाड़ प्यार करे और जीवन में उनका साथ दे. 


ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, लेकर आती हैं बुरी किस्मत


भावनात्मक शून्य भरने की जरूरत


कर्क राशि के लोग अपने जीवन में भावनात्मक शून्य को भरने की जरूरत महसूस करते हैं. वे जीवन में अंतरंगता और वफादारी चाहते हैं. उन्हें जल्दी विवाह (Marriage) का विचार काफी आकर्षित करता है. वे चाहते हैं कि घर वाले जल्दी से जल्दी उनके हाथ पीले कर दें.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


LIVE TV