नई दिल्‍ली: होली का त्‍योहार आने में अब 2 दिन ही बाकी हैं. फिजाओं में होली की खुशी और उल्‍लास बिखरने लगा है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाएगा और उसके अगले दिन चैत्र मास की प्रतिपदा को रंगों वाली होली खेली जाएगी. धर्म और संस्‍कृति के लिहाज से तो यह पर्व महत्‍वपूर्ण है ही लेकिन ज्‍योतिष और वास्‍तु में भी इसका बहुत महत्‍व है. यदि होली के दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो यह पूरे साल खूब खुशियां और समृद्धि देते हैं. 


होली के दिन कर लें ये वास्‍तु उपाय 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली को लेकर कुछ वास्‍तु उपाय करना घर में अपार सुख-समृद्धि लाता है. जानते हैं होली के कुछ खास वास्‍तु उपाय. 


- अपने घर के मुख्य द्वार पर ऊपर की ओर सूर्यदेव की फोटो लगाएं. ऐसा करना आपका भाग्‍य जगा देगा और घर के कई वास्‍तु दोष खत्‍म करेगा. इसके अलावा भगवान गणेश की फोटो भी लगा सकते हैं. 
-  होली के दिन अपने घर-दुकान की सजावट करें लेकिन गलती से भी उसमें काले रंग का उपयोग न करें. 
- होली के दिन राधा-कृष्‍ण की पूजा करके उन्‍हें गुलाल और फूल जरूर अर्पित करें. आपके जीवन में खुशियों की बहार आ जाएगी. घर सुख-समृद्धि से भर जाएगा. 


यह भी पढ़ें: इस राशि की लड़की से हो शादी तो पति को मिलती है तेजी से तरक्‍की! जानिए खास वजह


 


 होली के दिन घर में तुलसी का पौधा या मनी प्लांट लगाएं. यह बेहद शुभ साबित होगा. 
- घर के ऊपर लगा ध्वज पुराना हो गया है तो होली के दिन इसे बदलना उत्तम रहता है. 
- होली के दिन घर में श्रीयंत्र लाना और इसे घर या दुकान की तिजारी में स्थापित करें. इस दिन घर में शंख लाना भी बहुत शुभ होता है. 
- होली के दिन अपने घर या प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर लाल, हरे, गुलाबी और पीले रंग से रंगोली बनाएं. इससे परिवार में खुशहाली आएगी. 


यह भी पढ़ें: होली पर बन रहे एक नहीं तीन-तीन राजयोग! जानें किस पर कैसा होगा असर


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)