Zodiac Nature For Children: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक राशि के लोगों में कुछ ना कुछ खास होता है. कुछ राशियों के जातक बेहद ईमानदार होते हैं तो कुछ बहुत अधिक बुद्धिमान. कोई गायन-वादन में रूचि रखता है तो कोई खेल में आगे रहता है. वहीं कुछ राशियों से संबंधित बच्चों में ग्रहीय गुणों के कारण जीतने का जुनून होता है. साथ ही ये खेल से लेकर पढ़ाई तक में अव्वल आते हैं. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में. 


मेष (Aries)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस राशि से संबंधित बच्चे काफी तेज के होते हैं. इस राशि के बच्चे अपनी अलग पहचान बनाने का सपना रखते हैं. इसके लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. साथ ही ये निडर और साहसी भी होते हैं. किसी भी चीज में जीतने के लिए ये जीतोड़ मेहनत करते हैं. 


वृषभ (Taurus)


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि से संबंधित बच्चों के हौसले बुलंद रहते हैं. ये जिस काम को करने का निश्चय कर लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये हर काम में शीर्ष स्थान पर आना पसंद करते हैं. साथ ही इनके अंदर कम्पटीशन की भावना भी जबरदस्त होती है. इसके अलावा ये जल्द किसी से हार नहीं मानते हैं. 


यह भी पढ़ें: Shani Gochar: ढाई साल तबाह करने के बाद शनि देंगे इन राशियों को राहत, बदलेगी किस्मत


तुला (Libra)


तुला राशि से संबंधित बच्चे बेहद तेज दिमाग के होते हैं. साथ ही इनके अंदर समझदारी भी जबरदस्त होती है. ये हर काम में जीतोड़ मेहनत करते हैं. इसके अलावा ये जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें सफलता प्राप्त कर लेते हैं. इतना ही नहीं, इस राशि के बच्चे प्रतिस्पर्धी गुणों से परिपूर्ण होते हैं और सफलता प्राप्ति के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. 


वृश्चिक (Scorpio)


वृश्चिक राशि के बच्चे बेहद बुद्धिमान होते हैं. ये तन और मन दोनों से मजबूत होते हैं. इस राशि के बच्चों के लिए कोई भी काम असंभव नहीं होता है. साथ ही ये जल्द हार नहीं मानते हैं. इसके अलावा ये हार काम में अव्वल आने के लिए कठिन मेहनत करते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)