नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में हर पेड़-पौधों के अलग-अलग महत्व बताए गए हैं. माना जाता है कि तुलसी का पौधा वास्तु दोष को खत्म करने में काफी हद तक सहायक होता है. तुलसी को न सिर्फ देवतुल्य माना जाता है, बल्कि औषधीय रूप में भी इसे स्वीकार किया गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आइए जानते हैं कि तुलसी का पौधा लगाते वक्त किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. 


भगवान विष्णु की पूजा में खास है तुलसी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में तुलसी का पौध उस स्थान पर रखना चाहिए जहां पर वास्तु दोष हो. मान्यता है कि शनि और मंगल के प्रभाव को दूर करने वाला पौधा तुलसी ही है. इसे घर के मुख्य द्वार और ईशान कोण में रखना शुभ माना जाता है. 


वास्तु के अनुसार कहां और कैसे रखें तुलसी 


वास्तु शास्त्र के अनुसार, ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखकर उसमें सुबह-शाम जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही शाम के वक्त तुलसी के नीचे तिल के तेल का दीया जलाना चाहिए. इसके साथ ही 'ओम् नमो भगवते वासुदेवाय' इस मंत्र का जाप भी करना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन से जुड़ी समस्या दूर होती है. साथ ही घर में पैसों की बचत और बरकत होती है.   


यह भी पढ़ें: शनि की इस राशि में होगा शुक्र का गोचर, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत; होगा फायदा


-अगर घर में कलह-क्लेश ज्यादा हो रहा है तो घर के पूरब या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं. साथ ही नियमित रूप से इसकी पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से पारिवारिक कलह और विवाद खत्म होने लगता है. 


-कई बार घर बनाने में दिशा से जुड़े वास्तु दोष उत्पन्न हो जाते हैं. घर बदलना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में घर का वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर की छत पर गमले में तुलसी का पौधा लगाएं. इसके अलावा किसी भी प्रकार के वास्तु दोष से बचने के लिए घर के ईशान कोण में अलग-अलग गमले में 5 तुलसी का पौधा लगाएं. साथ ही नियमत रूप से इसकी देखभाल करें. ऐसा करने ले लाभ होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)