Tulsi Pujan Diwas 2024 Upay: सनातन धार्मिक परंपरा में तुलसी पूजन दिवस का विशेष महत्व है. यह दिन माता तुलसी को समर्पित है जो हिंदू धर्म में पूजनीय पौधों में से एक है. तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस अवसर पर तुलसी माता की पूजा की जाती है. मान्यता है कि जो कोई इस दिन तुलसी के नीचे घी का दीया जलाता है, उन्हें माता तुलसी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही साथ मां लक्ष्मी की कृपा से तमाम आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं. आइए जनते हैं तुलसी पूजन दिवस पर आज शाम को कौन सा काम करना शुभ रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलसी पूजन दिवस जरूर करें ये 3 काम


तुलसी पूजन दिवस के दिन शाम के समय सबसे पहले तुलसी के नजदीक एक घी का दीय जलाएं. ऐसा करने के साथ ही मां तुलसी से जीवन में खुशहाली की कामना करें.कहा जाता है कि इस दिन जो कोई ऐसा करता है, उनकी किस्मत चमक जाती है.


तुलसी पूजन दिवस के दिन मंदिरों में तुलसी का पौधा दान करना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा इस दिन घर में तुलसी का पौधा लगना भी शुभ माना गया है. 


तुलसी पूजन दिवस पर आज शाम के वक्त तुलसी माता की आरती करें. इसके साथ ही रोली या सिंदूर से तुलसी को तिलक लगाएं. माता तुलसी को मिठाई का भोग लगाएं. 


तुलसी पूजन दिवस का क्या है महत्व


हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी पूजन दिवस का खास महत्व बताया गया है. परंपरा के अनुसार, इस दिन लोग अपने घर में तुलसी का नया पौधा लेकर आते हैं. इस संबंध में मान्यता है कि इस दिन घर में नया तुलसी का पौधा लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा घर का आर्थिक संकट दूर होता है. तुलसी को विष्णुप्रिया भी कहा गया है इसलिए ऐसा कहा जाता है कि जो कोई इस दिन तुलसी की पूजा करता है, उसे भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)