Vastu Tips: शादीशुदा जिंदगी को बनाना है खुशहाल तो अपनाएं ये 5 Bedroom टिप्स
शादी को सफल बनाने के लिए प्यार और आपसी तालमेल काफी होता है लेकिन वैवाहिक जीवन (Married Life) को कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) की मदद से भी खुशहाल बनाया जा सकता है.
नई दिल्ली. शादी (Marriage) एक पवित्र बंधन होता है. शादी के बीते सीजन में कुछ लोग इस पवित्र बंधन में बंधे तो कई लोग अगले साल शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) आते ही शादी रचाएंगे. शादी को सफल बनाने के लिए आपस में प्यार, विश्वास और सम्मान का होना बेहद जरूरी होता है. आज हम आपको नवविवाहित जीवन (Married Life) को सफल और सुखद बनाने के लिए बेडरूम वास्तु टिप्स (Vastu Tips for Bedroom) बताएंगे.
कमरे की इस दिशा में हो बेडरूम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नवविवाहितों का बेडरूम पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम-दक्षिण दिशा में होना शुभ होता है. इसके अलावा बेडरूम में बेड का सिराहना दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. ऐसा करने से आपस में प्रेम बना रहता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार बना रहता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सोने की दिशा को लेकर रखें वास्तु का ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
लकड़ी के बेड का करें इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र में नवविवाहितों के लिए लकड़ी के बेड को शुभ माना गया है. इसलिए मेटल या किसी अन्य चीज से बने बेड का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. अन्य चीज से बना बेड घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का संचार करता है.
बेड पर सीधी न पड़े रोशनी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कमरे में बेड हमेशा ऐसी दिशा में होना चाहिए जहां पर सीधी रोशनी बेड पर न पड़ती हो. साथ ही बेड के ऊपर कोई लाइट भी नहीं लगी होनी चाहिए. इसके अलावा बेडरूम की खिड़कियों को पर्दें से ढककर रखें.
यह भी पढ़ें- Tuesday Worship: हनुमान जी को खुश करने के लिए चढ़ाएं सिंदूरी चोला, जानिए पौराणिक कारण और महत्व
बेडरूम में तेज रंग न करवाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम के रंगों के चयन में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. कभी भी बेडरूम में तेज रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वास्तु में हल्के रंग जैसे गुलाबी, हल्के आसमानी और नारंगी रंगों को शुभ माना गया है.
बेडरूम में आईना होना अशुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी बेडरूम (Bedroom) में आईना (Mirror) नहीं लगाना चाहिए. इससे कमरे में नकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही बेडरूम में आईना लगाने से वास्तु दोष (Vastu Dosh) लगता है.