Astrological Remedy: सिर्फ एक लोटा जल से दूर होंगी आपके जीवन की समस्याएं, बस करें यह उपाय
गृहस्थ जीवन में रह रहा हर व्यक्ति चाहता है कि उसके परिवार में कोई कमी न आए. लेकिन लाख चाहने के बाद भी मुश्किलें दस्तक दे ही देती हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इनसे बचने के लिए उपाय (Astrological Remedy) बताए गए हैं. इन उपायों को आजमाकर आप मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं.
नई दिल्ली: गृहस्थ जीवन में रह रहे हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसके घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहे. सभी चाहते हैं कि उन्हें या उनके परिवार को किसी भी तरह की कमी का सामना न करना पड़े. लेकिन असल जीवन में ऐसा हो नहीं पाता है. हर दिन कोई नई परेशानी उत्पन्न होने लगती है. कभी आपका भाग्य साथ नहीं देता तो कभी परिवार में कलह पैदा हो जाती है.
कैसे दूर होंगी रोज की समस्याएं
अगर आप भी रोजाना होने वाली ऐसी समस्याओं से परेशान हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इनसे बचने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. इन आसान उपायों (Astrological Remedy) को आजमाकर आप अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं.
उपाय 1- तुलसी से बरसेगी कृपा
सनातन धर्म में तुलसी (Use Tulsi As Astrological Remedy) का बहुत महत्व है. तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. इतना ही नहीं, यह औषधीय गुणों से भरपूर भी होती है. तुलसी भगवन नारायण की भी प्रिय है. इसीलिए आप अपने घर में तुलसी का एक पौधा स्थापित करें और सुबह-शाम इसमें एक लोटा जल अवश्य अर्पित करें. इससे आपके घर से नकारात्मकता (Negativity) दूर होगी, साथ ही श्रीहरि की कृपा भी आप पर बनेगी.
उपाय 2- देव वृक्ष है पीपल
सनातन धर्म में पीपल (Use Peepal As Astrological Remedy) के पेड़ को देव वृक्ष की उपाधि दी गयी है. ऐसी मान्यता है कि इसमें श्रीहरि विराजमान रहते हैं. किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह की मजबूती के लिए पीपल को जल अर्पित करने की बात भी ज्योतिष विज्ञान में कही गई है. आपको बता दें कि बृहस्पति का सीधा संबंध धन से भी है. ऐसे में पीपल को जल अर्पित करने से आप पर श्रीहरि के साथ बृहस्पति देव की कृपा भी बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें- 17 जनवरी से गुरु होंगे अस्त, नहीं बजेगी शहनाई, जानें किस राशि पर क्या होगा असर
उपाय 3- समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है जरूरी
घर में समृद्धि के लिए आप सुबह उठकर पूरे घर की सफाई करें और घर के मुख्य द्वार पर जल अवश्य डालें. शास्त्रों के अनुसार, जिन घरों में सफाई ज्यादा होती है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. इसके अलावा, आप नित्य सूर्यदेव को जल अर्पित करें. इससे भी शुभ फल की प्राप्ति होती है.
उपाय 4- पक्षियों को जरूर दें दाना-पानी
आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए आप नित्य पक्षियों को दाना-पानी डालें. अपने घर की छत या किसी ऐसे स्थान पर, जहां पक्षी आते हों, वहां आप पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें. इससे आपकी आर्थिक समस्याएं तो दूर होंगी ही, साथ ही आने वाली परेशानियां भी टल जाएंगी.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV