All Ekadashi Name: हिंदू पंचांग के मुताबिक हर महीने में एकादशी के दो व्रत आते हैं. एक शुक्ल पक्ष में जबकि दूसरा कृष्ण पक्ष में. सभी एकादशी का अपना-अपना महत्व होता है. भगवान विष्णु की उपासना के लिए एकादशी की तिथि काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. तो आज हम आपको बता रहे हैं कि किस महीने में कौन सी एकादशी आती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस महीने में कौन सी एकादशी


मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं तो वहीं शुक्ल पक्ष में मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है. पौष महीने की बात करें तो इसमें सफला एकादशी कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है तो वहीं शुक्ल पक्ष में वैकुण्ठ एकादशी मनाई जाती है. वैकुण्ठ एकादशी को पौष पुत्रदा या पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.


विजया एकादशी किस महीने में मनाते हैं


माघ मास के कृष्ण पक्ष में षटतिला एकादशी तो वहीं शु्क्ल पक्ष में जया / भैमी एकादशी का व्रत मनाते हैं. फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष में विजया एकादशी का पर्व मनाते हैं तो वहीं शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी / रंगभरनी / कुंज / खाटू एकादशी भी कहते हैं. चैत्र माह की बात करें तो पहले पापमोचनी एकादशी आती है फिर कामदा एकादशी का व्रत विष्णु के उपासक मनाते हैं.


इस महीने में मनाते हैं मोहिनी एकादशी


वैशाख मास में वरुथिनी एकादशी और फिर मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाता है. वहीं ज्येष्ठ माह की अगर बात करें तो अपरा या अचला एकादशी कृष्ण पक्ष में मनाते हैं तो शुक्ल पक्ष में पाण्डव निर्जला या रुक्मणी-हरण एकादशी मनाते हैं. आषाढ माह की बात करें तो योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी होती है. श्रावण यानि सावन में कामिका एकादशी और पुत्रदा या पवित्रा एकादशी मनाते हैं.


इस महीने में देवोत्थान एकादशी का व्रत 


भाद्रपद यानि भादो महीने में अजा / अन्नदा एकादशी मनाते हैं वहीं इसी महीने के शुक्ल पक्ष के समय परिवर्तनी / पार्श्व / पद्मा / जयंती / जल झुलनी / देवझूलनी / वामन एकादशी मनाते हैं. अश्विन् मास में इंदिरा एकादशी और पापांकुशा एकादशी मनाते हैं. अधिक मास की बात करें तो इस माह में पद्मिनी / कमला / पुरुषोत्तमी एकादशी तो वहीं दूसरे पक्ष में परमा एकादशी मनाते हैं. कार्तिक में रमा या देवोत्थान एकादशी जबकि दूसरे पक्ष में प्रबोधिनी एकादशी मनाते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)