UP Accident: अमेठी-कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दोनों जगहों पर 6 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2535820

UP Accident: अमेठी-कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दोनों जगहों पर 6 लोगों की मौत

Amethi Accident: बारात में आए लोग स्कॉर्पियो से देर रात घर लौट रहे थे. अमेठी में भारतीय स्टेट बैंक के पास स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यूपी के फतेहपुर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. कानपुर में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Amethi Accident

राहुल शुक्ला/अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार देर रात एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि चार लोग घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था क‍ि कार के परखच्‍चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 3 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कार में सवार सभी लोग अमेठी में बारात में सम्मलित होने गौरीगंज पहुंचे थे. ये हादसा अमेठी के गौरीगंज स्थित एस बी आईं बैंक के सामने हुआ.

तीन लोगों की मौत

बांदा-टांडा राजमार्ग पर शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. वहीं, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. अन्य बरातियों ने स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया.

फतेहपुर में दो लोगों की मौत

यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार SUV कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार 5 लोगों को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शादी के निमंत्रण से लौट रहे थे सभी बाइक सवार. हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ये घटना हस्वा चौकी क्षेत्र के एकारी गांव के पास की है.

 जालौन-बाइक और स्कूटी में टक्कर
जालौन में तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी आमने सामने टकरा गई. इस भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. ये युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. ये घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुरा के पास की है.

कानपुर-3 लोगों की मौत 

कानपुर में बाइक सवार तीन लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. एक बाइक पर पांच लोग सवार थे. दो घायल हुए हैं.  शादी कार्यक्रम में हलवाई गिरी का काम करते थे सभी. शादी कार्यक्रम से लौटने के वक्त हादसा  हुआ. तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई तो बाइक सवार पांचों लोग नाले में गिर गए.  चोट और पानी से भरे नाले में गिरने से मौत हो गई. इस  घटना से परिजनों में कोहराम  मच गया है. एक साथ तीन घरों के बुझ गए चिराग. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे की तफ्तीश में जुटी है. गजनेर थाना क्षेत्र नबीपुर गजनेर मार्ग पर हुआ हादसा

Kannauj News: बीयर की बोतल, 130 की रफ्तार और सुबह की झपकी...मौत तो कर रही थी पांच डॉक्टरों का इंतजार

Trending news