Vaishak Month 2024 Start Date: 9 अप्रैल 2024 से हिन्दू नववर्ष और चैत्र महीने की शुरुआत हुई थी. चैत्र नवरात्रि भी इस दिन से शुरू होते हैं. अब चैत्र महीने की समाप्ति होने जा रही है और हिन्दू नववर्ष का आरंभ होने वाला है. चैत्र पूर्णिमा के साथ चैत्र महीना खत्म हो जाएगा और वैशाख महीने की शुरुआत हो जाएगी. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इस दिन विष्णु जी, परशुराम और देवी की पूजा करने का विधान है. आइए जानते हैं इस साल वैशाख महीने की शुरुआत कब होगी, क्या है इसका धार्मिक महत्व और प्रमुख व्रत-त्योहार.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


इस दिन से शुरू हो रहा है वैशाख महीना 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 24 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 18 से मिनट पर होगी. वहीं, इसका समाप अगले दिन यानी 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगी. उदया तिथि को देखते हुए 24 अप्रैल दिन बुधवार को वैशाख महीने की शुरुआत होगी. वैशाख महीने की पूर्णिमा यानी 23 मई को वैशाख माह की समाप्ति हो जाएगी.


 


वैशाख महीने का धार्मिक महत्व
स्कंद पुराण के अनुसार वैशाख महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वैशाख को ब्रह्माजी ने सब महीने में उत्तम बताया है. इस महीने में भीषण गर्मी होती है. इस कारण से वैशाख देवी-देवता जल में वास करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि जो भी इस मास में प्याऊ लगवाता है उस पर ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी की कृपा सदैव बनी रहती है. साथ ही सुख-समृद्धि का वास होता है और धन की कमी नहीं होती है.


 


करें इन चीजों का दान
वैशाख महीने में कपड़े, जलदान, आम,  जल पात्र, सत्तू,  पंखा जैसी चीजों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.


यह भी पढ़ें: पिता-पुत्र होने के बाद भी दुश्मनी क्यों रखते थे सूर्य और शनिदेव, पढ़ें रोचक कथा


 


जानें वैशाख महीने के व्रत और त्योहार


Vaishakh Month 2024 Festivals
तारीख दिन  त्योहार
24 अप्रैल 2024 बुधवार वैशाख शुरू
27 अप्रैल 2024  शनिवार विकट संकष्टी चतुर्थी
02 मई 2024 गुरुवार पंचक शुरू
04 मई 2024 शनिवार वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती
05 मई 2024  रविवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
06 मई 2024  सोमवार मासिक शिवरात्रि
08 मई 2024  मंगलवार वैशाख अमावस्या, टैगोर जयंती
10 मई 2024 बुधवार अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
11 मई 2024 गुरुवार विनायक चतुर्थी
12 मई 2024  शुक्रवार शंकराचार्य जयंती, रामानुज जयंती
14 मई 2024 मंगलवार वृष संक्रांति, गंगा सप्तमी
15 मई 2024 बुधवार बगलामुखी जयंती
17 मई 2024 शुक्रवार सीता नवमी
19 मई 2024 रविवार मोहिनी एकादशी
20 मई 2024 सोमवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
22 मई 2024 बुधवार नरसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती
23 मई 2024 गुरुवार वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुद्ध पूर्णिमा

 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)