Saturn Retrograde 2022 effect on all Zodiac Signs: कर्मफलदाता शनि ने 29 अप्रैल 2022 को कुंभ राशि में प्रवेश किया था और अब 5 जून 2022 से उल्‍टी चाल चलना शुरू करेंगे. शनि की वक्री चाल लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालती है. यह असर अच्‍छा या बुरा दोनों ही हो सकता है. इस बार भी वक्री शनि कुछ राशियों के जातकों पर सबसे ज्‍यादा असर डालेंगे. जानते हैं वक्री शनि किन लोगों को सबसे ज्‍यादा प्रभावित करेंगे. 


इन 3 राशियों पर मेहरबान होंगे वक्री शनि 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- मेष राशि वालों के लिए शनि की उल्‍टी चाल शुभ फल देगी. उन्‍हें जीवन के कई क्षेत्रों में फायदा मिलेगा. करियर में लाभ होगा. नए मौके मिलेंगे. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की आपको खासी राहत और खुशी देगी. आय भी बढ़ेगी. 


वृषभ- शनि की उल्‍टी चाल वृषभ राशि वालों के करियर के लिए शुभ साबित होगी. उन्‍हें पदोन्‍नति मिलने के प्रबल योग हैं. नौकरी में बदलाव, ट्रांसफर हो सकता है. पार्टनरशिप में काम करने वालों को भी लाभ होगा. लोगों से बहस न करें. 


धनु- धनु राशि वालों को वक्री शनि लाभ देंगे. उनके करियर के लिए विशेष तौर पर शुभ साबित होंगे. नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. घर-परिवार में भी सहयोग और प्रेम का वातावरण रहेगा. 


यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope: आने वाले 7 दिन आपको लाभ कराएंगे या हानि? साप्‍ताहिक अंक राशिफल से जानें भविष्‍य


इन पर बुरा असर डालेंगे वक्री शनि 


मिथुन- वक्री शनि मिथुन राशि वालों की सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. इस मामले में सावधान रहें. यात्रा के दौरान सावधान रहें. भाई-बहन के साथ मतभेद हो सकते हैं. 


कर्क- कर्क राशि वालों के लिए वक्री शनि मुसीबतों का कारण बन सकते हैं. धन हानि हो सकती है. करियर को लेकर कोई निर्णय लेना चाहते हैं तो उसे थोड़ा टाल दें. मैरिड लाइफ में समस्‍याएं आ सकती हैं. 


वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले किसी विवाद में फंस सकते हैं. संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका है. परिवार में मतभेद हो सकते हैं. करियर के लिए भी यह समय संभलकर चलने का है. 


मकर- मकर राशि के जातकों को भी शनि की वक्री चाल समस्‍या दे सकती है. करियर के लिए समय औसत रहेगा. विवादों से बचने की कोशिश करें. 


कुंभ- चूंकि शनि इसी राशि में वक्री हो रहे हैं, इसलिए इन जातकों पर ज्‍यादा असर हो सकता है. मानसिक तनाव और खर्च बढ़ेगा. मैरिड लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)