नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार जहां झाडू (broom) की सही दिशा दरिद्रता को दूर करती है. वहीं झाडू को गलत दिशा में रखने से बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हरेक व्यक्ति के लिए यह जानना जरूरी है कि वह झाडू को कहां और किस दिशा में रखे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें झाडू
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाडू को रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा का कोना या पश्चिम दिशा का चुनाव करना ठीक रहता है. इस दिशा में झाडू रखने से निगेटिव एनर्जी नहीं फैलती. वहीं पश्चिम दिशा में झाडू रखने से घर से धन खत्म होने लगता है. उत्तर-पूर्व दिशा में रखने पर व्यक्ति हमेशा कंफ्यूज रहता है. पूर्व में झाडूरखने से पड़ोसियों से अनबन की आशंका रहती है. 


नए मकान में शिफ्ट हो रहे हैं तो ले जाएं पुरानी झाडू
जो लोग किराये पर रहते हैं या अपना घर बनवाकर उसमें गृह प्रवेश करते हैं. वे इस बात पर ध्यान रखें कि उनका झाडू पुराने घर में न रह जाएं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा होने पर लक्ष्मी पुराने घर में ही रह जाती और नए घर में सुख-समृद्धि का विकास रूक जाता है. 


ये भी पढ़ें- जानिए दिवाली मनाने जैसलमेर क्यों पहुंचे पीएम मोदी, क्या है लोंगेवाला का इतिहास


माता लक्ष्मी की प्रतीक मानी जाती है झाडू
झाडू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. झाडू न सिर्फ गंदगी को साफ करती है बल्कि यह घर के अंदर से निगेटिविटी को दूर करके सुख और समृद्धि भी लाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू रखने के लिये दक्षिण पश्चिम कोण या पश्चिम दिशा का चुनाव करना अच्छा माना जाता है. जबकि ईशान कोण, यानि उत्तर-पूर्व दिशा में झाडू रखने से इंसान पर मुसीबतें शुरू हो जाती हैं.  


LIVE TV